मोहन भागवत प्रवास: अलीगढ़ मंडल के हर गांव, बस्ती और घर तक पहुंचेगा संघ, लोकार्पण को आ रहे डिप्टी सीएम
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का शताब्दी वर्ष इस साल विजय दशमी से शुरू होगा। इससे पहले हर गांव और बस्ती तक संघ का विचार पहुंचाने की तैयारी की गई है। इसके लिए मंडल स्तर (छह गांव) पर हिंदू सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे, जिसके माध्यम से हिंदू समाज को संगठित करने पर जोर दिया जाएगा। यह जानकारी 4 अप्रैल को केशव सेवाधाम में हुई संघ की समन्वय बैठक में संघ तथा आनुषांगिक संगठनों के पदाधिकारियों को दी गई। इसके अलावा बंगलूरू में हुई संघ की प्रतिनिधि सभा की बैठक में पारित हुए प्रस्तावों की जानकारी भी दी गई। समन्वय बैठक केशव सेवाधाम में बने नए भवन में हुई, जिसमें प्रांत प्रचारक प्रमुख प्रीतम नेे स्वयंसेवकों को संबोधित किया। तीन चरणों में हुई बैठक के पहले चरण में संघ के अलीगढ़ और हाथरस के पदाधिकारियों की बैठक हुई, जिसमें संघ प्रमुख मोहन भागवत के 17 से 21 अप्रैल तक अलीगढ़ में प्रवास कार्यक्रम की व्यवस्थाएं संभालने पर चर्चा हुई। प्रमुख कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारियां तय की गईं। शाम चार बजकर 45 मिनट पर संघ और आनुषांगिक संगठनों के प्रमुख पदाधिकारियों की बैठक हुई जो देर शाम तक चली। प्रांत प्रचारक प्रमुख ने कहा कि 2025 संघ का शताब्दी वर्ष है। इस साल विजय दशमी से अगले साल विजय दशमी तक संघ शताब्दी वर्ष मनाएगा। इसलिए समाज को संगठित करने के लिए विजय दशमी से पहले मंडल स्तर पर हिंदू सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान संघ का साहित्य घर-घर पहुंचाया जाएगा। बंगलूरू में हुई प्रतिनिधि सभा में पारित हुए प्रस्तावों की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि संघ शताब्दी के अवसर पर विश्व शांति और समृद्धि के लिए समरस और संगठित हिंदू समाज का निर्माण करने का संकल्प लिया गया है। इसके अलावा बांग्लादेश के हिंदू समाज के साथ एकजुटता से खड़े होने का आह्वान किया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 05, 2025, 07:55 IST
मोहन भागवत प्रवास: अलीगढ़ मंडल के हर गांव, बस्ती और घर तक पहुंचेगा संघ, लोकार्पण को आ रहे डिप्टी सीएम #CityStates #Aligarh #UttarPradesh #MohanBhagwat #Rss #AligarhVisit #DeputyCmKeshavPrasadMaurya #AligarhNews #SubahSamachar