Bihar News: पितृपक्ष मेला की तैयारियां अंतिम चरण में, 3 सितंबर को सीएम नीतीश कुमार करेंगे समीक्षा

मोक्षधाम नगरी गया जी में 6 सितंबर से 21 सितंबर तक आयोजित होने वाले राजकीय पितृपक्ष मेला की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। पेयजल, आवासन, सफाई और बिजली सहित बुनियादी सुविधाओं को दुरुस्त करने का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गया समाहरणालय के सभाकक्ष में अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा करेंगे। 55 पिंडवेदी और तर्पण स्थल डीएम शशांक शुभंकर ने बताया कि देश-विदेश से लाखों श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। इसके लिए कुल 55 पिंडवेदी और तर्पण स्थल तैयार किए गए हैं, जिनमें 45 पिंडवेदी और 9 तर्पण स्थल गया जी में तथा एक पिंडवेदी पटना जिले के पुनपुन घाट में है। पितरों की मुक्ति के लिए गया जी में ब्रह्म सरोवर, रामशिला, वैतरणी, सूर्यकुंड सरोवर, प्रेतशिला, देवघाट, गजाधर घाट, अक्षयवट, सीताकुंड, गयासिर वेदी, फल्गु नदी, गया कूप वेदी और ब्राह्मणी घाट वेदी प्रमुख स्थल हैं। पढ़ें:छिंदवाड़ा के बेलगांव में सनसनीखेज वारदात: चोरी के इरादे से घुसे आरोपियों ने की युवक की हत्या, आक्रोश; रोड जाम श्रद्धालुओं के लिए आवास और सुविधा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 64 सरकारी आवासन स्थल बनाए गए हैं, जिनमें 18 हजार तीर्थयात्रियों को निःशुल्क ठहरने की व्यवस्था है। पर्यटन विभाग ने गया जी के गांधी मैदान में टेंट सिटी का निर्माण कराया है, जहां 2500 श्रद्धालुओं के ठहरने और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की व्यवस्था की गई है। साथ ही कम कीमत पर भोजन उपलब्ध कराने के लिए जीविका दीदी भोजनालय शुरू किया जा रहा है। गया जंक्शन पर यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है। विभिन्न शिफ्टों में पुलिस अधिकारियों और जवानों की तैनाती की गई है ताकि श्रद्धालुओं को हर संभव सहयोग मिल सके। पितृपक्ष मेला का उद्घाटन 6 सितंबर को शाम 4 बजे होगा। उद्घाटन समारोह में केंद्रीय मंत्री व पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा, विधान परिषद सभापति अवधेश नारायण सिंह, जिला प्रभारी मंत्री डॉ. सुनील कुमार, राजस्व भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी, सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार, लघु जल संसाधन मंत्री डॉ. संतोष कुमार सुमन, पर्यटन मंत्री राजू कुमार सिंह समेत कई सांसद, विधायक और जनप्रतिनिधि शामिल होंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 02, 2025, 12:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar News: पितृपक्ष मेला की तैयारियां अंतिम चरण में, 3 सितंबर को सीएम नीतीश कुमार करेंगे समीक्षा #CityStates #Gaya #Bihar #BiharNews #SubahSamachar