Shahdol News: मेडिकल कॉलेज में ब्लड सेंटर की तैयारी तेज, संयुक्त संचालक ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा
मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और शहडोल जिले के प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ल की मंशा के अनुरूप जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में शहडोल मेडिकल कॉलेज में प्रस्तावित ब्लड सेंटर को शीघ्र शुरू करने के लिए तैयारियां तेज कर दी गई हैं। संचालक चिकित्सा शिक्षा, भोपाल के निर्देशानुसार संयुक्त संचालक डॉ. लाल प्रणय ने मेडिकल कॉलेज का दो दिवसीय विशेष दौरा कर व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण किया। ब्लड सेंटर को क्रियाशील बनाने पर विशेष फोकस निरीक्षण के दौरान संयुक्त संचालक डॉ. लाल प्रणय ने ब्लड सेंटर से संबंधित आधारभूत संरचना, उपकरण, स्टाफ व्यवस्था और आवश्यक मानकों की बारीकी से समीक्षा की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि लाइसेंसिंग से जुड़ी सभी औपचारिकताएं तय समय-सीमा में पूरी की जाएं, ताकि ब्लड सेंटर को जल्द से जल्द आम जनता के लिए शुरू किया जा सके। अधिष्ठाता के साथ हुई अहम बैठक दौरे के दौरान डॉ. लाल प्रणय ने मेडिकल कॉलेज के अधिष्ठाता (डीन) डॉ. जी.बी. रामटेके से औपचारिक मुलाकात की। इस बैठक में ब्लड सेंटर के संचालन से जुड़ी रणनीति पर विस्तार से चर्चा की गई। निरीक्षण में पाई गई कमियों को साझा करते हुए उन्हें शीघ्र दूर करने के निर्देश दिए गए। आदिवासी बहुल क्षेत्र के लिए जीवनदायिनी सुविधा शहडोल संभाग एक आदिवासी बहुल क्षेत्र है, जहां सिकल सेल एनीमिया के मरीजों और प्रसव के दौरान रक्त की आवश्यकता अधिक रहती है। ऐसे में मेडिकल कॉलेज परिसर में आधुनिक ब्लड सेंटर का संचालन क्षेत्र के हजारों मरीजों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगा। डॉ. लाल प्रणय ने कहा कि इस महत्वपूर्ण सेवा में किसी भी प्रकार की देरी स्वीकार्य नहीं है। ये भी पढ़ें-केंद्रीय मंत्री गडकरी आज करेंगे 4,400 करोड़ की 8 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का लोकार्पण–शिलान्यास निरीक्षण में मौजूद रहा प्रशासनिक अमला निरीक्षण के समय अस्पताल प्रबंधन की पूरी टीम मौजूद रही। इनमें डॉ. नागेंद्र सिंह (अस्पताल अधीक्षक), डॉ. विक्रांत कबीर (उप अधीक्षक), डॉ. साबिर खान (अस्पताल प्रबंधक) और डॉ. मारिया अंसारी (ब्लड सेंटर इंचार्ज) शामिल थे। अधिकारियों ने प्रगति से संबंधित जानकारी संयुक्त संचालक को दी। जल्द मिलेगा मरीजों को सीधा लाभ संयुक्त संचालक ने निर्देश दिए कि सभी चिन्हित कमियों को युद्ध स्तर पर सुधार कर शीघ्र रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। ब्लड सेंटर के शुरू होने से शहडोल संभाग के मरीजों को रक्त के लिए अन्य जिलों या निजी संस्थानों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा और उन्हें समय पर जीवनरक्षक सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 17, 2026, 09:01 IST
Shahdol News: मेडिकल कॉलेज में ब्लड सेंटर की तैयारी तेज, संयुक्त संचालक ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा #CityStates #MadhyaPradesh #Shahdol #Dr.LalPranay #ShahdolMedicalCollege #BloodCenter #SubahSamachar
