Noida News: गांवों में सभी विकास कार्य एक साथ कराने की तैयारी
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण तैयार कर रहा योजना, बार-बार नहीं होगी तोड़फोड़अभी अलग-अलग समय में विकास कार्य होने में पैसा ज्यादा हो रहा खर्चमाई सिटी रिपोर्टरग्रेटर नोएडा। क्षेत्र के गांवों में अब सभी विकास कार्य एक साथ कराने की प्राधिकरण तैयारी कर रहा है। इससे समय के साथ धनराशि की बचत हो सकेगी और बार-बार तोड़फोड़ नहीं होगी। अफसरों का कहना है कि गांवों में नाली, सड़क, सीवर, जलापूर्ति जैसे सभी विकास कार्य अब एक साथ कराए जाएंगे। इस संबंध में उच्च अफसरों ने प्रोजेक्ट विभाग को कार्ययोजना तैयार करने को कहा है। प्रोजेक्ट विभाग जल्द ही प्रस्ताव तैयार कर अफसरों के समक्ष रखेगा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण अधिसूचित क्षेत्र के गांवों में विकास कार्य करा रहा है, लेकिन अलग-अलग समय पर अलग विकास कार्य हो रहे हैं। कहीं सड़क बना दी गई, लेकिन सीवर लाइन नहीं डाली। सीवर लाइन डालने के लिए सड़क को तोड़ दिया जाता है। पानी लाइन के समय भी यहीं दिक्कत आती है। इससे खर्चा अधिक आने और समय बर्बाद होने के साथ ही लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। रास्ते बंद रहते हैं।इस समस्या का समाधान निकालकर प्राधिकरण ने अब सभी विकास कार्य एक साथ कराने का फैसला किया है। अफसरों ने बताया कि अब गांवों में सेक्टरों की तर्ज पर एक साथ सभी मूलभूत सुविधाओं को विकसित किया जाएगा। अगर किसी गांव में विकास कार्य होंगे तो वहां पर पहले सभी जरूरतों का सर्वे किया जाएगा। फिर विकास कार्य शुरू होंगे।पेयजल पाइप लाइन व सीवर लाइन बिछाने के बाद ही सड़क व नाली का निर्माण कराया जाएगा। ताकि तोड़फोड़ नहीं करनी पड़े। अभी अलग-अलग विभाग अपने-अपने हिसाब से विकास कार्य कराते हैं। इस संबंध में प्राधिकरण के उच्च अफसरों ने सभी वर्क सर्किल के अफसरों को विकास योजना बनाने के निर्देश दिए हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 19, 2025, 18:54 IST
Noida News: गांवों में सभी विकास कार्य एक साथ कराने की तैयारी #PreparationsToCarryOutAllDevelopmentWorkSimultaneouslyInVillages #SubahSamachar
