Bareilly News: टोल प्लाजा के पास पुलिस चौकी खोलने की तैयारी

फतेहगंज पश्चिमी। दिल्ली हाईवे पर स्थानीय टोल टैक्स प्लाजा पर एनएचएआई के बिल्डिंग में पुलिस विभाग ने एक सप्ताह में चौकी खोलने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। शनिवार को सीओ हाईवे ट्रेनी आईपीएस शिवम आशुतोष ने एनएचएआई के व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने बगैर वर्दी पहने कमरे के अंदर लेटे पुलिस कर्मियों की डांट भी लगाई।थाना प्रभारी निरीक्षक अभिषेक कुमार के मुताबिक एनएचएआई की तरफ से बिल्डिंग की व्यवस्था कराई गई है। इसकी रंगाई-पुताई के बाद एक सप्ताह में उद्घाटन करके चौकी को स्थापित कर दिया जाएगा। पुलिस लाइन से एक दरोगा और चार सिपाही की भी यहां तैनाती कर दी गई है। तैनात दरोगा अभी छुट्टी पर गए हैं, लेकिन सिपाही नवीन चौकी पर पहुंच गए हैं। शुक्रवार को सीओ हाइवे ट्रेनी आईपीएस शिवम आशुतोष ने पहुंचकर बिल्डिंग के बाहर होर्डिंग लगाकर पुलिस चौकी की पहचान देने के निर्देश दिए। लोगों का मानना है कि यहां पुलिस चौकी खुलने से टोल वसूलने को लेकर आए दिन विवाद और अन्य वारदातें होते रहते हैं, जिस पर नियंत्रण लग सकेगा। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 07, 2025, 03:09 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: टोल प्लाजा के पास पुलिस चौकी खोलने की तैयारी #PreparationsToOpenAPolicePostNearTheTollPlaza #SubahSamachar