UP: दिल्ली से दुधवा के लिए हवाई सेवा शुरू करने की तैयारी, पर्यटन विभाग जल्द ही केंद्र को भेजेगा प्रस्ताव

देश-विदेश के पर्यटकों को ईको टूरिज्म की ओर आकर्षित करने में जुटा पर्यटन विभाग जल्द ही पर्यटकों की सुविधा के लिए दिल्ली से दुधवा के लिए हवाई सेवा शुरू करने की तैयारी में है। इसके लिए प्रदेश के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह की केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से सकारात्मक वार्ता हुई है। पिछले साल नवंबर में लखनऊ से दुधवा राष्ट्रीय उद्यान के लिए शुरू की गई हवाई सेवा सवारियों की कमी के कारण बंद हो गई थी। ऐसे में अब इसे नए रूट से चलाने की तैयारी है। इसके लिए पर्यटन विभाग जल्द ही केंद्र को प्रस्ताव भेजेगा। ये भी पढ़ें - यूपी: दिवाली से पहले मिलेगा प्रदेश के शिक्षकों को कैशलेस चिकित्सा सुविधा का लाभ, वेतन से नहीं कटेगा एक भी पैसा ये भी पढ़ें - यूपी: प्रदेश में मौसम ने ली करवट, 11 सितंबर तक धूप और उमस करेगी परेशान; पर अभी कई नदियां बाढ़ से उफान पर पर्यटन विभाग की कोशिश है कि दुधवा में 15 नवंबर से शुरू होने वाले सत्र का शुभारंभ नई दिल्ली से हवाई सेवा शुरू करके किया जाए। इसका किराया करीब पांच हजार रुपये होगा। इसके लिए कंपनी के चयन की प्रक्रिया चल रही है। नई दिल्ली से दुधवा की दूरी करीब 430 किलोमीटर है। सड़क मार्ग से आने पर पर्यटकों को अभी नौ घंटे से ज्यादा का समय लगता है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 08, 2025, 09:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: दिल्ली से दुधवा के लिए हवाई सेवा शुरू करने की तैयारी, पर्यटन विभाग जल्द ही केंद्र को भेजेगा प्रस्ताव #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #LucknowNews #UpNews #EcoTourismUp #SubahSamachar