Firozabad News: टूंडला में दो उर्वरक विक्रेताओं के लाइसेंस निलंबन की तैयारी

संवाद न्यूज एजेंसीफिरोजाबाद। जिला कृषि अधिकारी सुमित कुमार चौहान के निर्देश पर टूंडला क्षेत्र में उर्वरक विक्रेताओं के यहां छापामार कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान कई दुकानों से उर्वरकों के नमूने गुणवत्ता परीक्षण के लिए लिए गए। जबकि अनियमितता पाए जाने पर दो दुकानों के लाइसेंस निलंबित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई।कार्रवाई में न्यू कृषि सेवा केंद्र टूंडला से एनपीके का एक नमूना, श्याम खाद बीज भंडार पचोखरा से एनपीके का एक नमूना और वीके खाद बीज भंडार से डीएपी का एक नमूना परीक्षण के लिए लिया गया। विकास खाद भंडार टूंडला पर एसएसपी के स्टॉक में अंतर पाए जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।इसी तरह एग्री जंक्शन केंद्र पचोखरा पर किसानों की खतौनी उपलब्ध न मिलने पर भी नोटिस जारी किया गया। जांच के दौरान शर्मा खाद बीज भंडार पचोखरा और मां भगवती खाद बीज भंडार द्वारा दुकान बंद कर लेने पर विभाग ने दोनों के लाइसेंस निलंबित करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। कृषि विभाग ने सभी विक्रेताओं को निर्धारित दर पर उर्वरक विक्रय करने, स्टॉक रेट बोर्ड और स्टॉक बिक्री पंजिका अद्यतन रखने तथा पॉस मशीन के माध्यम से सौ प्रतिशत वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। किसानों को रासायनिक उर्वरकों के विकल्पों के बारे में जागरूक करने पर भी जोर दिया गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 18, 2025, 16:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Firozabad News: टूंडला में दो उर्वरक विक्रेताओं के लाइसेंस निलंबन की तैयारी #PreparationsUnderwayToSuspendLicensesOfTwoFertilizerSellersInTundla #SubahSamachar