US: ट्रंप लंबे समय के लिए खत्म कर सकते हैं शरण देने की प्रणाली, अमेरिका में सख्त आव्रजन नीति लाने का भी इशारा

बीते दिनों अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन डीसी में व्हाइट हाउस के पास हुए हमले के बादट्रंप प्रशासन नेजांच नियमों और सुरक्षा प्रक्रियाओं को और सख्तकरने का फैसला किया है। इसके तहतअब ट्रंप की प्रशासन नेअमेरिका में आव्रजन (इमिग्रेशन) नीतियों को औरकड़ा करने की तैयारी कर रहा है। इसीबीच राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रशासन के फैसले का बचाव करते हुए कहा किवे शरण देने की प्रक्रिया को लंबे समय के लिए रोकना चाहते हैं। एयर फोर्स वन में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने दावा किया कि कई ऐसे लोग देश में आ रहे हैं जिन्हें अमेरिका में नहीं होना चाहिए। ट्रंप ने हाल ही में व्हाइट हाउस के पास गोलीबारी करने वाले अफगान नागरिक का जिक्र करते हुए कहा कि ऐसे लोग देश के लिए खतरा हैं। उन्होंने कहा कि हम ऐसेलोगों को अमेरिकानहीं चाहते। इनमें से कई लोग ऐसे हैं जोअच्छे नहीं है। हमारे पास पहले से ही काफी समस्याएं हैं। व्हाइट हाउस के पास हमला बता दें कि यह कदम उस अफगान प्रवासी की गिरफ्तारी के बाद आया है जिस पर व्हाइट हाउस के पास एक नेशनल गार्ड सदस्य की हत्या का आरोप है। बुधवार को हुए हमले में स्पेशलिस्ट सारा बेकस्ट्रॉम की मौत हो गई, जबकि स्टाफ सार्जेंट एंड्रयू वोल्फ गंभीर रूप से घायल हैं। इस घटना के बाद ट्रंप प्रशासन ने जांच नियमों और सुरक्षा प्रक्रियाओं को और सख्तकरने का फैसला किया है। ये भी पढ़ें:-US: वॉशिंगटन में हमले का शिकार नेशनल गार्ड्स के जवानों का सम्मान करेंगे ट्रंप, परिजनों को व्हाइट हाउस बुलाया सोमालिया जैसे देशों पर साधा निशाना ट्रंप ने सोमालिया जैसे देशों पर तीखी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि ये ऐसे देश हैं जहां न सरकार है, न सेना, न पुलिस। लोग एक-दूसरे को मारते रहते हैं और फिर हमारे देश आकर बताते हैं कि हमें कैसे चलाना चाहिए। हमें इनकी जरूरत नहीं है। उन्होंने बताया कि 19 से ज्यादा देशों पर कड़े प्रतिबंध लग सकते हैं, क्योंकि वे अपराध से भरे हुएहैं। नेशनल गार्ड पर हमले का जिक्र इस दौरान ट्रंप नेव्हाइट हाउस के पास हुए हमले में घायल दो नेशनल गार्ड सैनिकों का भीजिक्र किया। उन्होंने कहा किएंड्रयू वोल्फ अपनी जान बचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, जबकि दूसरी सैनिक सारा बेकस्ट्रॉम की मौत हो गई। उन्होंने बताया किहमले के आरोपी अफगान नागरिक रहमनुल्लाह लाकनवाल परयोजना बनाकर और जानबूझकर की गई हत्या का मामला दर्ज किया गया है। ये भी पढ़ें:-Conflict: 'संघर्ष खत्म करने का सुनहरा मौका', यूक्रेनी प्रतिनिधिमंडल से वार्ता के बीच ट्रंप ने दिया बड़ा संकेत पूर्व राष्ट्रपतिबाइडन पर भी बोला बड़ा हमला इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप नेपूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस पर भी गंभीरआरोप लगाया। उन्होंने कहा किउन्होंने बिना जांच-पड़ताल के लोगों को देश में आने दिया, जिससे आज यह स्थिति बनी। ट्रंप ने यह भी कहा किहोमलैंड सिक्योरिटी विभाग (डीएचएस)ने भी कहा कि बाइडन प्रशासन ने देश के खिलाफ आत्म-नुकसान करने जैसा काम किया। गौरतलब है कि लाकनवाल 2021 में ऑपरेशन एलाइज वेलकम के तहत अमेरिका आया था, जब अफगानिस्तान से अमेरिकी सेना की वापसी के दौरान कई नागरिकों को अमेरिका लाया गया था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 01, 2025, 04:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




US: ट्रंप लंबे समय के लिए खत्म कर सकते हैं शरण देने की प्रणाली, अमेरिका में सख्त आव्रजन नीति लाने का भी इशारा #World #International #DonaldTrump #America #ImmigrationPolicy #WhiteHouse #AttackOnTheWhiteHouse #SubahSamachar