Noida News: एनएमआरसी के दो नए रूटों का मंत्रालय में होगा प्रजेंटेशन

-सेक्टर-142 से बोटेनिकल गार्डेन और डिपो से बोड़ाकी तक मेट्रो रूट की डीपीआर मंजूरी की प्रक्रिया में-मंत्रालय की तरफ से मांगी गई सभी जानकारियां एनएमआरसी ने भेजीं, -प्रजेंटेशन के लिए एमडी को अगले हफ्ते बुलाया गया है माई सिटी रिपोर्टरनोएडा। नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एनएमआरसी) के दो नए रूट का प्रजेंटेशन अब मंत्रालय में होगा। सेक्टर-142 से बोटेनिकल गार्डेन और डिपो से बोड़ाकी के बीच प्रस्तावित इन मेट्रो रूट की डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) मंजूरी की प्रक्रिया मे है। आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय की तरफ से इन दोनों रूट को लेकर कई विंदुओं पर जानकारी एनएमआरसी से मांगी गई थी। मेट्रो कॉरपोरेशन के अधिकारियों ने बताया कि सभी जानकारियां भेज दी गई हैं। अब कोई भी जानकारी दिया जाना बाकी नहीं बचा है। अगले हफ्ते दोनों रूट की डीपीआर का प्रजेंटेशन मंत्रालय स्तर पर होना है। इसके लिए एनएमआरसी के एमडी डॉ लोकेश एम को मंत्रालय में बुलाया जाएगा। एमडी दोनों रूट की उपयोगिता व निर्माण संबधी जानकारियां देंगे। मंत्रालय स्तर पर मंजूरी के बाद आगे कैबिनेट से मंजूरी होगी। इसके बाद निर्माण की प्रक्रिया शुरू होगी। बात अगर मेट्रो रूट की करें तो एक्वा लाइन के सेक्टर-142 से ब्लू और मेजेंटा लाइन के इंटरचेंज बोटेनिकल गार्डेन के बीच प्रस्तावित मेट्रो रूट प्राथमिकता में शामिल है। ------------------एक्सप्रेसवे के आसपास के लोगों के लिए दिल्ली जाना होगा आसान इस रूट से एक्सप्रेस-वे किनारे के सेक्टरों में रहने वालों को मेट्रो से कनेक्टिविटी मिलेगी वहीं ग्रेटर नोएडा के निवासियों का दिल्ली जाना आसान हो जाएगा। डीपीआर के मुताबिक इस 11.56 किलोमीटर लंबे एलिवेटेड रूट पर 8 स्टेशन बनाए जाने हैं। बोटेनिकल गार्डेन और सेक्टर-44 के मेट्रो स्टेशन को छोड़ दें तो बाकी के 6 स्टेशन नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के किनारे सर्विस रोड के पास बनाए जाने प्रस्तावित हैं। दूसरा मेट्रो रूट एक्वा मेट्रो की मौजूदा लाइन को डिपो से 2.6 किलोमीटर बोड़ाकी तक बढ़ाने का है। यह डीपीआर भी मंत्रालय स्तर पर पहुंची हुई है। इसमें 2 नए मेट्रो स्टेशन जुनपत गांव और बोड़ाकी बनेंगे। डिपो स्टेशन पहले से ही मौजूद है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 10, 2025, 18:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: एनएमआरसी के दो नए रूटों का मंत्रालय में होगा प्रजेंटेशन #PresentationOfTwoNewRoutesOfNMRCWillBeDoneInTheMinistry #SubahSamachar