Una News: खिलाड़ियों के लिए वॉलीबाल अभ्यास मशीन की भेंट

शहीद भगत सिंह मेमोरियल क्लब लठियाणी ने किया सराहनीय कार्यसंवाद न्यूज एजेंसीबुधान (ऊना)। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लठियाणी में खेलों को बढ़ावा देने की दिशा में सराहनीय कार्य किया है। शहीद भगत सिंह मेमोरियल क्लब लठियाणी की ओर से स्कूल के वॉलीबाल खिलाड़ियों के अभ्यास के लिए विशेष मशीन भेंट की। ये मशीन वालीबाल खेलने वाले खिलाड़ियों को अभ्यास करने के लिए आधुनिक तकनीक से जोड़ते हुए उनके कौशल को निखारने में सहायक सिद्ध होगी। स्कूल के शारीरिक शिक्षा अध्यापक राजीव कुमार ने क्लब के सदस्यों को खिलाड़ियों की इस आवश्यकता से अवगत करवाया था। इसकी कीमत बहुत अधिक होने के कारण स्कूल के पास इस मशीन को खरीदने के लिए आवश्यक बजट नहीं था। खिलाड़ियों की इस ज़रूरत को देखते हुए क्लब के सदस्यों ने सहर्ष आगे आकर मशीन स्कूल को भेंट की। मशीन को देखकर स्कूल के सभी विद्यार्थी बहुत खुश हुए। क्लब के सदस्यों ने काफी मात्रा में काले चने भी खिलाड़ियों के लिए उपहार में दिए। क्लब के सचिव संजय कौशल एवं शशि कुमार ने कहा कि युवाओं को खेल की गतिविधियों में भाग लेना चाहिए। उन्होंने सभी विद्यार्थियों से आह्वान किया कि आप नशे की ओर ध्यान न देकर पढ़ाई एवं खेलों की ओर ध्यान देकर अपना भविष्य उज्ज्वल बनाएं। शारीरिक शिक्षा अध्यापक राजीव कुमार ने भी इस नेक कार्य में अपना आर्थिक सहयोग देते हुए सात हजार की सहायता राशि स्वयं प्रदान की।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 14, 2025, 20:04 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Una News: खिलाड़ियों के लिए वॉलीबाल अभ्यास मशीन की भेंट #PresentationOfVolleyballPracticeMachineForPlayers #SubahSamachar