Meerut News: डांडिया नृत्य की प्रस्तुति से मन मोहा

मेरठ। गोल्ड स्टार की दिवाली सभा मंगलवार को शर्मा स्मारक में मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता और संचालन रीना सिंगल ने किया। अंजू अग्रवाल ने कार्यक्रम का शुभारंभ गायत्री मंत्र से किया। साथ ही आजकल के बच्चों के नशे करने पर एक प्रस्तुति प्रस्तुत की गई। जिसमें मीनू शर्मा, मीणा, नित्या, दीपा, रूपाली और पारुल ने प्रस्तुति दी। डांडिया नृत्य दीपा विश्नोई, सोनिया, पारुल, माणिक और नीलम सहित सभी महिलाओं ने किया। साथ ही सभी को पुरस्कार दिए गए। दिवाली से संबंधित तंबोला खेल खेला गया। दीपक सज्जा प्रतियोगिता में प्रथम और द्वितीय विजेता को पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम में अंजू, रेनू, रूपाली, मीना, छवि और सोनिया आदि का सहयोग रहा। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 14, 2025, 19:28 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: डांडिया नृत्य की प्रस्तुति से मन मोहा #PresentationOnDrugAbuseInChildren #SubahSamachar