Mandi News: इंटरनेट की भूमिका विषय पर शोध पत्र किया प्रस्तुत

मंडी। वल्लभ राजकीय महाविद्यालय मंडी के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग ने मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय इंटरनेट दिवस मनाया। संगोष्ठी की अध्यक्षता विभागाध्यक्ष फ्लाइंग ऑफिसर डॉ. चमन ने की। उन्होंने कहा कि यह दिवस इंटरनेट के योगदान का उत्सव है और डिजिटल साक्षरता, साइबर सुरक्षा तथा सकारात्मक ऑनलाइन संस्कृति को प्रोत्साहित करने का अवसर भी है। पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. अदिति शर्मा ने कहा कि यह दिवस मानव इतिहास की सबसे महत्वपूर्ण तकनीकी खोजों में से एक है। इस अवसर पर छात्रा राखी ने इंटरनेट के युवाओं पर प्रभाव विषय पर विचार व्यक्त किए। मृदुल सिंह ने शैक्षणिक जगत व पत्रकारिता के क्षेत्र में इंटरनेट की भूमिका विषय पर शोध पत्र प्रस्तुत किया। दीपक भारद्वाज ने सैन्य सेवाओं में इंटरनेट की प्रासंगिकता विषय पर शोध पत्र प्रस्तुत किया। ऋषभ ने टेली मेडिसिन सेवाओं में इंटरनेट की भूमिका विषय पर शोध पत्र प्रस्तुत किया। भीवांस वर्मा ने खेल जगत में इंटरनेट की भूमिका विषय पर अपने विचार व्यक्त किए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 29, 2025, 23:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mandi News: इंटरनेट की भूमिका विषय पर शोध पत्र किया प्रस्तुत #MandiNews #MandiTodayNews #MandiUpdate #News #Breaking #SubahSamachar