Presidency University: 120 घंटे का धरना समाप्त, चुनाव और प्लेसमेंट को लेकर छात्रों को मिला आश्वासन
Presidency University: कोलकाता के प्रेसीडेंसी विश्वविद्यालय के छात्रों ने 120 घंटे का धरना सोमवार रात 10 बजे समाप्त कर दिया। विश्वविद्यालय प्रशासन ने उनकी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया, जिनमें छात्र संघ चुनाव कराना और प्लेसमेंट सेल को अधिक सक्रिय बनाना शामिल है। करीब 50 छात्रों, जिनमें CPI(M) की छात्र इकाई SFI के सदस्य भी शामिल थे, ने यह धरना दिया था। सोमवार को कार्यवाहक कुलपति, रजिस्ट्रार और डीन के साथ हुई बातचीत के बाद इसे खत्म किया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 25, 2025, 19:46 IST
Presidency University: 120 घंटे का धरना समाप्त, चुनाव और प्लेसमेंट को लेकर छात्रों को मिला आश्वासन #Education #National #Protest #PresidencyUniversity #SubahSamachar