President Himachal Visit: पांच मई को शिमला आएंगी राष्ट्रपति, अटल टनल भी घूमेंगी, IIT मंडी जाने का भी कार्यक्रम

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मई महीने में शिमला आ सकती हैं। इसको लेकर सचिवालय सामान्य प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। प्रदेश सरकार इनके कार्यक्रम को लेकर राष्ट्रपति कार्यालय में लगातार संपर्क बनाए हुए हैं। उनके कितने सदस्य रहेंगे और खाने के मैन्यू में क्या क्या रहेगा, इस बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। बताया जा रहा है कि राष्ट्रपति पांच मई को शिमला आएंगी और नौ मई तक उनका ठहरने का कार्यक्रम प्रस्तावित है। वह अटल टनल देखने भी जा सकती हैं। शिमला में वह राज्यपाल की ओर से आयोजित भोज में राजभवन भी जा सकती हैं। इस दौरे के दौरान उनका आईआईटी मंडी जाने का भी कार्यक्रम है। बताया जा रहा है कि भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) मंडी में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू छह और सात मई को होने वाले 15 सालों की उपलब्धि समारोह में शिरकत करेंगी। वह समारोह में बतौर मुख्यातिथि आमंत्रित की गई हैं। उल्लेखनीय है कि बीते मंगलवार को केंद्रीय रक्षा मंत्रालय से उप सेना सचिव राजेश कुमार सिंह और अन्य वरिष्ठ अधिकारी राष्ट्रपति के दौरे की तैयारियों को लेकर शिमला आए थे। उन्होंने राष्ट्रपति निवास छराबड़ा का भी मुआयना किया। उन्होंने राजभवन में राज्यपाल से भी भेंट कर चुके हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 10, 2025, 21:00 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




President Himachal Visit: पांच मई को शिमला आएंगी राष्ट्रपति, अटल टनल भी घूमेंगी, IIT मंडी जाने का भी कार्यक्रम #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #PresidentHimachalVisit #PresidentDroupadiMurmu #HimachalPradeshNews #HimachalPradeshNewsInHindi #LatestHimachalPradeshNewsInHindi #HimachalPradeshHindiSamachar #SubahSamachar