आदि गुरु शंकराचार्य चैरिटेबल ट्रस्ट नंगलामल के अध्यक्ष सांसद से मिले

माछरा। आदि गुरु शंकराचार्य चैरिटेबल ट्रस्ट नंगलामल के अध्यक्ष स्वामी दीपक ज्ञानानंद सरस्वती महाराज सांसद अरुण गोविल से उनके कैंप कार्यालय पर मिले। स्वामी दीपक ज्ञानानंद सरस्वती महाराज ने सांसद को ज्ञापन देकर बताया कि नंगलामल में आदि गुरु शंकराचार्य की तपोस्थली की जमीन पर दूसरे गांव का अवैध कब्रिस्तान बना हुआ है। वह उसे हटवाने की मांग कर रहे हैं। इस कारण उसे जान का खतना बना हुआ है, लेकिन प्रशासन सुरक्षा नहीं दे रहा है। सांसद ने महाराज को आश्वासन दिया कि वह इस संदर्भ में मुख्यमंत्री से मिलकर इसका समाधान कराएंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 05, 2025, 20:11 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




आदि गुरु शंकराचार्य चैरिटेबल ट्रस्ट नंगलामल के अध्यक्ष सांसद से मिले #PresidentOfAdiGuruShankaracharyaCharitableTrustNanglamalMetTheMP #SubahSamachar