Rajasthan:भ्रष्ट आरोपियों की पहचान छिपाने वाले IPS हेमंत प्रियदर्शी, ACB डीजी राष्ट्रपति पुलिस मेडल होल्डर
राजस्थान मेंभ्रष्टाचार के आरोपियों और संदिग्धों की पहचान उजागर नहीं करने, उनके नाम, फोटो, वीडियो सार्वजनिक या मीडिया में उजागर नहीं करने का आदेश देने वाले सीनियर आईपीएस हेमंत प्रियदर्शी 'राष्ट्रपति पुलिस पदक'से सम्मानित हैं।झारखण्ड के रांची के मूल निवासी 57 वर्षीय हेमंत प्रियदर्शी मेकेनिकल इंजीनियरिंग में एम.टेक डिग्री होल्डर हैं। इनके जन्म की तारीख 24 मई 1965 है। प्रियदर्शी 1992 बैच के आईपीएस ऑफिसर हैं। CBI, एंटी टेररिज्म सेल, CID-इंटेलीजेंस, आर्थिक अपराध जोन में ऊंचे पदों पर रहे हेमंत प्रियदर्शी इससे पहले इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस नई दिल्ली में एडीजी, सीआरपीएफ में आईजीपी, राजस्थान पुलिस एकेडमी के डायरेक्टर, स्टेट फॉरेंसिक साइंस लैबोरेट्री के डायरेक्टर, आर्थिक अपराध, जोन-2,मुम्बई के जॉइंट डायरेक्टर, सीबीआई-एसीआर, भोपाल के जॉइंट डायरेक्टर और डीआईजीपी, राजस्थान स्टेट इंवेस्टिगेशन ब्यूरो के एसपी, एंटी टेररिज्म सेल, सीआईडी-इंटेलीजेंस,जयपुर के एसपी, एंटी टेररिज्म, एसएसबी, जयपुर के एसपी और जयपुर, धौलपुर, जालोर के साथ ही जीआरपी अजमेर के एसपी रह चुके हैं। क्या है विवादित आदेश हेमंत प्रियदर्शी ने बुधवार को आदेश निकाला कि भ्रष्टाचार केमामलों में पकड़े गए आरोपियों या संदिग्धों के नाम, फोटो या वीडियो तब तक सार्वजनिक नहीं किए जाएंगे, जब तक वह कोर्ट सेमुकदमे में दोषी नहीं सिद्ध हो जाएं। ACBके कार्यवाहक डीजीहेमंत प्रियदर्शी के इस पद पर पोस्टिंग के तुरंत बाद पहले आदेश पर विवाद खड़ा हो गया है। बुधवार को निकाले गए आदेश में उन्होंने भ्रष्टाचार के आरोपी और संदिग्धों के मानवाधिकार की बात कहते हुए उनकी पहचान उजागर नहीं करने काआदेश निकाला। जिसमेंकहा गया कि ऐसी कार्रवाई मेंसिर्फ यह बताया जाएगा कि किस विभाग में कार्रवाई हुई है और आरोपी व्यक्ति (अधिकारी-कर्मचारी) किस पद पर पोस्टेड है।इस आदेश पर विपक्षी दल बीजेपी ने प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार पर तीखा हमला बोला है। एडीजी दिनेश एमएन से वरिष्ठता के आधार पर डीजी का कार्यभार 4 जनवरी को राज्य सरकार नेआईपीएस हेमंत प्रियदर्शी को एसीबी के डीजी पद का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा। कार्यभार सौंपने के तुरंत बाद उन्होंने पहला बड़ा आदेश ही विवादित निकालकर सुर्खियां बटोर लीं। बीएल सोनी के 31 दिसंबर 2022 को रिटायरमेंट के बाद से यह पद खाली हुआ था। इसके बाद से एसीबी के डीजी पद को लेकर कई नामों की चर्चा चल रही थी। 1995 बैच के तेज तर्रार आईपीएस दिनेश एमएन भी उनके साथ एडीजी के पद पर हैं। लेकिन दिनेश एमएन 1995 बैच के हैं और हेमंत प्रियदर्शी 1992 बैच के अफसर हैं। वरिष्ठता के आधार पर प्रियदर्शी को एसीबी डीजी पद का चार्ज सौंपा गया है। जानते हैं हेमंत प्रियदर्शी की पूरी सर्विस प्रोफाइल- पद कब पोस्टिंग मिली कब तक पद पर रहे एडीजी,एसीबी,जयपुर 20 अगस्त 2022 जारी एपीओ 29 अगस्त 2022 29 अगस्त 2022 एडीजी, आईटीबीपी, नई दिल्ली 30 सितंबर 2021 16 अगस्त 2022 आईजीपी, सीआरपीएफ, नई दिल्ली 18 नवंबर 2020 4 अक्टूबर 2021 एडीजी पुलिस, रि-ऑर्गनाइजेशन एंड रूल्स, पीएचक्यू राजस्थान 3 जुलाई 2020 23 नवंबर 2020 एडीजीपी कम डायरेक्टर, राजस्थान पुलिस एकेडमी 2 जनवरी 2019 6 जुलाई 2020 डायरेक्टर, स्टेट फॉरेंसिंक साइंस लैबोरेट्री,जयपुर (एडिशनल चार्ज) 31 जनवरी 2019 26 जुलाई 2018 10 फरवरी 2020 4 जनवरी 2019 एडीजीपी, स्टेट क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो,राजस्थान 26 जुलाई 2018 7 जनवरी 2019 आईजीपी, जयपुर रेंज 3 फरवरी 2016 28 जुलाई 2018 एपीओ 21 दिसंबर 2015 3 फरवरी 2016 नेशनल डिफेंस कॉलेज दिल्ली में कोर्स 7 जनवरी 2015 28 नवंबर 2015 जॉइंट डायरेक्टर, आर्थिक अपराध, जोन-2,मुम्बई 21 जनवरी 2013 7 जनवरी 2015 जॉइंट डायरेक्टर, सीबीआई,एसीआर, भोपाल 14 सितंबर 2012 21 जनवरी 2013 डीआईजीपी, सीबीआई, एसीआर, भोपाल 10 अप्रैल 2007 6 अगस्त 2008 डीआईजीपी, राजस्थान पुलिस ट्रेनिंग सेंटर,जोधपुर 10 अप्रैल 2007 6 अगस्त 200 एसपी, हेडक्वार्टर,जयपुर सिटी 25 जून 2006 11 अप्रैल 2007 कमांडेंट, 5वीं बटालियन, आरएसी,जयपुर 10 अक्टूबर 2005 1 जुलाई 2006 एसपी,धौलपुर 25 जनवरी 2004 15 अक्टूबर 2005 एसपी, जीआरपी, अजमेर 8 जून 2000 से 29 जनवरी 2004 29 जनवरी 2004 एपीओ 11 मई 2000 7 जून 2000 एसपी, राजस्थान स्टेट इंवेस्टिगेशन ब्यूरो 26 अक्टूबर 1997 से 20 जून 1998 एसपी, एंटी टेररिज्म सेल, सीआईडी-इंटेलीजेंस,जयपुर 4 सितम्बर 1999 से 28 अप्रैल 2000 डेप्यूटेशन पर 27 जून 1998 15 अगस्त 1999 एसपी, जालोर 17 मई 1997 20 जून 1998 एसपी, एंटी टेररिज्म, एसएसबी, जयपुर 2 जुलाई 1996 12 मई 1997 सर्किल ऑफिसर, प्रताप नगर, जोधपुर 17 जनवरी 1996 5 जुलाई 1996
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 05, 2023, 15:41 IST
Rajasthan:भ्रष्ट आरोपियों की पहचान छिपाने वाले IPS हेमंत प्रियदर्शी, ACB डीजी राष्ट्रपति पुलिस मेडल होल्डर #CityStates #Jaipur #Rajasthan #Jharkhand #Bihar #Delhi #DelhiNcr #SubahSamachar