Chandigarh News: श्री गुरु तेग बहादर जी के शहीदी दिवस के लिए राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्रियों को दिया जाएगा न्योता
अमर उजाला ब्यूरोचंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को श्री गुरु तेग बहादर जी के 350वें शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में होने वाले कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए औपचारिक निमंत्रण देंगे।राज्य सरकार की तरफ से इन स्मृति समारोहों में शामिल होने के लिए इन विशिष्ट व्यक्तियों को आमंत्रित किया जाएगा। राज्य सरकार इस ऐतिहासिक आयोजन के लिए सभी आवश्यक प्रबंध और सुरक्षा इंतजाम विशेष रूप से करेगी, ताकि यह आयोजन सभी के लिए यादगार बन सके।राज्य सरकार पहले ही इस स्मृति दिवस के अवसर पर पूरे राज्य में विशेष आयोजनों की रूपरेखा तय कर चुकी है। ये शृंखलाबद्ध आयोजन पूरे राज्य में पूर्ण श्रद्धा और सम्मान के साथ संपन्न होंगे। मुख्य आयोजन श्री आनंदपुर साहिब की पवित्र धरती पर राज्य सरकार की ओर से आयोजित किया जाएगा। प्रवक्ता ने बताया कि पंजाब के कैबिनेट मंत्रियों को देश के अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों को निमंत्रण देने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 16, 2025, 21:02 IST
Chandigarh News: श्री गुरु तेग बहादर जी के शहीदी दिवस के लिए राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्रियों को दिया जाएगा न्योता #President #PrimeMinisterAndChiefMinistersWillBeInvitedForTheMartyrdomDayOfShriGuruTeghBahadurJi. #SubahSamachar