Impeachment Row: राष्ट्रपति के सुरक्षा प्रमुख से पूछताछ, योल की गिरफ्तारी से रोकने पर पुलिस ने किया था तलब

महाभियोग का सामना कर रहे दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक योल को गिरफ्तार करने से रोकने पर पुलिस ने राष्ट्रपति के सुरक्षा प्रमुख को तलब किया। अधिकारियों ने शुक्रवार को राष्ट्रपति के सुरक्षा प्रमुख से पूछताछ की। सुरक्षा प्रमुख पार्क जोंग जून ने कहा कि राष्ट्रपति योल की सुरक्षा करना उनकी जिम्मेदारी है। भ्रष्टाचार जांच कार्यालय और पुलिस ने उनकी हत्या की चेतावनी दी थी। दक्षिण कोरिया का भ्रष्टाचार जांच कार्यालय (CIO) यून सुक योल के खिलाफ जांच कर रहा है। पिछले शुक्रवार को जब जांचकर्ता यून सुक योल को गिरफ्तार करने पहुंचे तो यून सुक योल के सुरक्षाकर्मी उनसे भिड़ गए थे। इसके बाद जांच एजेंसी ने पुलिस से मदद मांगी थी। इसके बाद पुलिस और जांचकर्ताओं ने राष्ट्रपति की गिरफ्तारी से रोके जाने पर सुरक्षा प्रमुख पार्क को दो सम्मन भेजे थे, लेकिन उन्होंने इसका कोई जवाब नहीं दिया। पूछताछ से पहले पार्क ने राष्ट्रपति यून सुक योल की गिरफ्तारी को गलत बताया। उन्होंने कहा कि जांच राष्ट्रपति की स्थिति के लिए उचित और राष्ट्र की गरिमा के अनुसार होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि लोग सरकारी एजेंसियों के साथ टकराव को लेकर बहुत चिंतित हैं। मैं इस विश्वास के साथ आया हूं कि किसी भी परिस्थिति में कोई शारीरिक झड़प या खून-खराबा नहीं होना चाहिए और ऐसी घटनाओं को रोकने की उम्मीद कर रहा हूं। पार्क ने कहा कि उन्होंने देश के कार्यवाहक नेता और उप प्रधानमंत्री चोई सांग मोक को कई बार फोन किया। उनसे कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ वैकल्पिक दृष्टिकोण अपनाने का आग्रह किया। साथ ही यून के वकीलों से भी यही कहा, लेकिन उन्हें संतोषजनक उत्तर नहीं मिला। यून के वकील भी राष्ट्रपति के गिरफ्तारी के प्रयासों का विरोध कर रहे हैं। उनका दावा है कि यून कहीं भागने या सबूतों को नष्ट करने का प्रयास नहीं करेंगे। वकील सेओक डोंग-ह्योन ने कहा कि अगर यून को हथकड़ी लगाई जाती है, तो इससे पूरे देश में आक्रोश फैल सकता है और यह एक गृह युद्ध की स्थिति पैदा कर सकता है। यून के समर्थक और आलोचक उनके आवास के पास लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। 31 दिसंबर को जारी किया गया था वारंट सियोल वेस्टर्न डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने यून को हिरासत में लेने का वारंट 31 दिसंबर को जारी किया था, क्योंकि वह पूछताछ के लिए जांच अधिकारियों के समक्ष पेश नहीं हो रहे थे। जब तक यून अपने आधिकारिक आवास में हैं उन्हें हिरासत में लिया जाना काफी जटिल है। राष्ट्रपति इस बात से निराश थे कि विपक्षी दलों की बहुमत वाली संसद उनकी नीतियों को बाधित कर रही थी, जिसके बाद उन्होंने तीन दिसंबर को मार्शल लॉ लगाने की घोषणा की। हालांकि मार्शल लॉ केवल कुछ घंटे तक ही लागू रहा, लेकिन इसने देश की राजनीति, कूटनीति और वित्तीय बाजारों में हलचल मचा दी। भ्रष्टाचार रोधी एजेंसी, पुलिस और सैन्य जांच अधिकारी संयुक्त रूप से इस मामले की जांच कर रहे हैं। यून इस समय सिओल में अपने आधिकारिक आवास पर रह रहे हैं। उनके सुरक्षाकर्मियों ने वहां की सुरक्षा बढ़ा दी है, ताकि उन्हें कोई परेशानी न हो। सड़कों को बैरिकेड और कटीले तारों से बंद कर दिया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 10, 2025, 11:18 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Impeachment Row: राष्ट्रपति के सुरक्षा प्रमुख से पूछताछ, योल की गिरफ्तारी से रोकने पर पुलिस ने किया था तलब #World #International #SouthKorea #SouthKoreaPresidentImpeachment #YunSukYeol #PresidentSecurityCheif #InternationalNews #WorldNews #SubahSamachar