Ukraine Crisis: जेलेंस्की बोले- यूक्रेन को धन्यवाद नहीं, टैंक दीजिए, जीतने के लिए हमें हथियारों की जरूरत
यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने जर्मनी में हुए यूक्रेन डिफेंस कॉन्टेक्ट ग्रुप की बैठक में कहा कि रूस को अब तक रोके रखने के लिए यूक्रेन को धन्यवाद के बजाय टैंक दिए जाने की जरूरत है। जर्मनी में अमेरिकी सेना के रामस्टाइन एयर बेस पर आयोजित बैठक को वर्चुअली संबोधित करते हुए जेलेंस्की ने कहा कि अबतक यूक्रेन को जो मदद मिली है, उसी का नतीजा है कि रूस को पीछे धकेल दिया गया है और अब हराएंगे। लिहाजा, यूक्रेन को बिना देर किए भारी हथियार दिए जाएं। उधर, अमेरिका के एक शीर्ष जनरल मार्क मिले ने कहा किइस वर्ष यूक्रेनी सेना के लिए रूसी सैनिकों को कब्जे वाले इलाकों से बेदखल करना बहुत मुश्किल होगा। अमेरिका ने दिया 2.5 अरब डॉलर का नया पैकेज : अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने यूक्रेन को हथियार देने के लिए 2.5 अरब डॉलर का अतिरिक्त पैकेज जारी करने की घोषणा की है। इसके तहत स्ट्रायकर आर्मर्ड व्हीकल, इन्फैंट्री व्हीकल और एवेंजर एयर डिफेंस सिस्टम जैसे भारी हथियार मिलेंगे। फ्रांस बढ़ाएगा सैन्य खर्च रूस-यूक्रेन युद्ध को ध्यान में रखकर फ्रांस ने भी अपने रक्षा खर्च में बढ़ोतरी का एलान किया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 21, 2023, 06:36 IST
Ukraine Crisis: जेलेंस्की बोले- यूक्रेन को धन्यवाद नहीं, टैंक दीजिए, जीतने के लिए हमें हथियारों की जरूरत #World #International #RussiaUkraineConflict #VolodymyrZelenskyy #West #Weapons #Ukraine #Kyiv #RussiaUkraineWar #SubahSamachar