Bareilly News: नियमित ट्रेनों पर घटेगा दबाव, बरेली होते हुए चार जोड़ी और विशेष गाड़ियां

सीट के लिए मारामारी के बीच विशेष ट्रेनों में ज्यादा किराया देकर मिल सकेगा कन्फर्म टिकटबरेली। दीपावली और छठ पूजा से दो माह पहले ट्रेनों में कन्फर्म टिकट के लिए मारामारी के बीच रेलवे ने मंगलवार को चार जोड़ी यानी अप-डाउन आठ और त्योहार विशेष ट्रेनों की समय सारिणी जारी कर दी है। सोमवार को भी बरेली होते हुए चार जोड़ी विशेष गाड़ियों की समय सारिणी जारी की गई थी। दरअसल, त्योहार के दिनों में पूर्वांचल, बिहार, पश्चिम बंगाल, असम, दिल्ली, पंजाब, जम्मू, राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात के स्टेशनों पर जाने-आने वाली सभी गाड़ियां नो रूम हैं। बुकिंग खुलते ही कुछ ही घंटों में सीटें फुल हो जा रही हैं। ऐसे में विशेष गाड़ियां यात्रियों के लिए कुछ राहत जरूर देंगी।इन विशेष गाड़ियों के संचालन से नियमित ट्रेनों पर दबाव कम होगा। यात्रियों को आसानी से कन्फर्म टिकट भी मिल सकेगा। हालांकि, विशेष गाड़ियों में किराया नियमित के मुकाबले ज्यादा देना होगा। समय सारिणी जारी करने के साथ ही इन ट्रेनों में टिकट बुकिंग भी शुरू कर दी गई है। लंबी दूरी की यह विशेष गाड़ियां - 04504 चंडीगढ़-पटना त्योहार विशेष ट्रेन 25 सितंबर से 20 नवंबर तक प्रत्येक बृहस्पतिवार को रात 11:35 बजे चंडीगढ़ से चलने के बाद अगले दिन सुबह 6:53 बजे बरेली जाएगी और लखनऊ, वाराणसी, बक्सर, आरा होते हुए रात 10:10 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में 04503 पटना-चंडीगढ़ त्योहार विशेष ट्रेन 26 सितंबर से 21 नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को रात 22:45 बजे पटना से चलने के बाद अगले दिन दोपहर 3:05 बजे बरेली आएगी और रात 11:10 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी। - 04221 वाराणसी-बठिंडा त्योहार विशेष ट्रेन 23 सितंबर से 28 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को रात 10:40 बजे वाराणसी से चलने के बाद अगले दिन तड़के 5:36 बजे बरेली आएगी और मुरादाबाद, सहारनपुर, अंबाला, पटियाला होते हुए शाम पांच बजे बठिंडा पहुंचेगी। वापसी में 04222 बठिंडा-वाराणसी त्योहार विशेष ट्रेन 24 सितंबर से 29 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार और शनिवार को बठिंडा से रात 10:50 बजे चलने के बाद अगले दिन सुबह 7:15 बजे बरेली आएगी और शाम 5:30 बजे वाराणसी पहुंचेगी। - 04224 वाराणसी-चंडीगढ़ त्योहार विशेष ट्रेन 22 सितंबर से 28 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को दोपहर 2:50 बजे वाराणसी से चलने के बाद रात 12:38 बजे बरेली आएगी और अगले दिन सुबह 7:45 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी। वापसी में 04223 चंडीगढ़-वाराणसी त्योहार विशेष ट्रेन 23 सितंबर से 29 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को चंडीगढ़ से सुबह 9:30 बजे चलने के बाद शाम 4:22 बजे बरेली आएगी और रात 1:20 बजे वाराणसी पहुंचेगी। - 04610 अमृतसर-दरभंगा त्योहार विशेष गाड़ी 22 सितंबर से 28 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार, शुक्रवार और शनिवार को रात 8:10 बजे अमृतसर से चलने के बाद अगले दिन सुबह 7:30 बजे बरेली आएगी और रात 2:30 बजे दरभंगा पहुंचेगी। वापसी में 04609 दरभंगा-अमृतसर त्योहार विशेष ट्रेन 24 सितंबर से 30 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार, रविवार और सोमवार को सुबह चार बजे दरभंगा से चलने के बाद रात 10:48 बजे बरेली आएगी और अगले दिन सुबह 10:30 बजे अमृतसर पहुंचेगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 27, 2025, 03:20 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: नियमित ट्रेनों पर घटेगा दबाव, बरेली होते हुए चार जोड़ी और विशेष गाड़ियां #PressureOnRegularTrainsWillReduce #FourMorePairsOfSpecialTrainsWillRunViaBareilly #SubahSamachar