बर्ड फ्लू से बचाव के लिए युद्ध स्तर पर की जा रही तैयारी : मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी
माई सिटी रिपोर्टरमेरठ। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संदीप कुमार ने बताया कि रामपुर के ग्राम सेहोरा, तहसील बिलासपुर में करनदीप सिंह कप्तान पोल्ट्री फार्म के कुक्कुट पक्षियों में एच-5 एन-1 एवियन इन्फ्लूऐन्जा वायरस की पुष्टि हुई है। इसके बाद मेरठ में भी एवियन इन्फ्लूऐन्जा से बचाव नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए युद्ध स्तर पर तैयारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि सभी विभागों को सतर्कता बरतने एवं तैयारी रखने के संबंध में निर्देश दिया गया है। कुक्कुट प्रक्षेत्र व सघन कुक्कुट आबादी वाले क्षेत्रों में पक्षियों के सीरम व स्वैब सैंपल नियमित रूप से मंडलीय लैब में भेजे जा रहे हैं। किसी भी आपात स्थिति में मुख्यालय पर स्थापित कंट्रोल रूम जिसका दूरभाष नंबर 0121-2666221 एवं मोबाइल नं0 9997956177 पर संपर्क करें।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 14, 2025, 19:41 IST
बर्ड फ्लू से बचाव के लिए युद्ध स्तर पर की जा रही तैयारी : मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी #PreventionAndCuresAreTakenForBirdFlues #SubahSamachar