Good News: सर्दी में हरी सब्जियों के दाम हुए आधे, जेब कम होगी हल्की
सर्दियों में पैदावार बढ़ने से सब्जियों के दामों में कमी देखने को मिल रही है। बाजार में सीजन की सब्जियों की आवक अधिक हो रही है, जबकि उनकी खपत कम है। इस कारण सब्जियों के दाम आधे हो गए हैं। हालांकि सहालग में दुकानदार रेट बढ़ने की उम्मीद जता रहे हैं। बेमौसम हुई बारिश से सब्जियों की फसल काफी प्रभावित हुई थी। इस कारण सब्जियों के दाम आसमान पर पहुंच गए थे। इस कारण सब्जियां खरीदने में आमजन को अधिक जेब ढीली करनी पड़ रही थी। अब सर्दी के सीजन में बाजार में आई हरी सब्जियों के दाम 50 प्रतिशत तक गिर गए हैं। इस कारण लोगों को सब्जी खरीदने में आसानी हो रही है। ये हैं हरी सब्जियों के प्रति किलो दाम टमाटर 15 रुपये, अरदक 80, गाजर 15, मूली 10, प्याज 25, गोभी 20 रुपये, बैंगन 30 रुपये, मैथी 30 रुपये, आलू 12 रुपये, काशीफल 20, मिर्च 40, धनिया 25, लहसुन 40, शिमला मिर्च 40, सेंगरी 60 रुपये, लौकी 20 रुपये, बंदगोभी 15 रुपये, बथुआ 15 रुपये, नीबू 60 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। इन दिनों सीजन की हरी सब्जियों की आवक अधिक हो रही है। इस कारण सब्जियों के रेट आधे हो गए हैं। सहालग में खपत बढ़ने से दामों में उछाल आ सकता है। -सोवरन सिंह, सब्जी विक्रेता हरी सब्जियों के दाम में गिरावट आने से काफी राहत मिल रही है। मटर, टमाटर और गाजर आदि सब्जियों के दाम गिरने से खरीदने में आसानी हो रही है। -सर्वेश रावत, ग्राहक
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 17, 2023, 19:55 IST
Good News: सर्दी में हरी सब्जियों के दाम हुए आधे, जेब कम होगी हल्की #CityStates #Hathras #HathrasNews #HathrasMarket #GreenVegetables #PricesOfGreenVegetables #Winter #VegetablePrice #SubahSamachar