त्योहारों से पहले झटका: सरसों तेल, रिफाइंड और डालडा हुआ महंगा, प्रति लीटर 10 से 15 रुपये तक बढ़ी कीमत

त्योहार से ठीक पहले सरसों तेल, रिफाइंड और डालडा वनस्पति की कीमत में तेजी आ गई है। महज 20 दिनों में इन तेल की कीमतों में प्रति लीटर 10 से 15 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। इससे एक बार फिर महंगाई का असर त्योहार से पहले किचन पर साफ नजर आने लगा है ऑल इंडिया रिटेल किराना एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार जैन का कहना है कि केंद्र सरकार ने खाद्य तेल पर सीमा शुल्क बढ़ा दिया है जिससे घरेलू बाजार में इसकी कीमतें बढ़ गई हैं। सरसों के तेल में सीमा शुल्क बढ़ने से पहले ही तेजी आ गई थी, वहीं अन्य खाद्य तेल की कीमतों में करीब 10 से 15 रुपये प्रति लीटर तक का उछाल आया है। सरकार ने रिफाइंड तेल पर सीमा शुल्क को 12.5 से बढ़ाकर 32.5 प्रतिशत कर दिया है। रिफाइंड और सरसों के अलावा अन्य खाद्य तेलों पर 10 से 15 रुपये प्रति लीटर-किलो की महंगाई हो गई है। इसी वजह से खाद्य तेलों पर महंगाई आ गई है। वहीं, इसकी वजह वर्षा से सोया, मूंगफली, सरसों आदि की फसल खराब होना भी बताया जा रहा है। तेल की कीमतों में इतनी हुई बढ़ोतरी बाजार में सरसों तेल की कीमत 145 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 160 रुपये प्रति लीटर हो गई है। सोया रिफाइंड तेल की कीमत 130 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 140 रुपये प्रति लीटर हो गई है। पाम रिफाइंड तेल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 105 रुपये प्रति लीटर हो गयी है। जबकि डालडा वनस्पति तेल की कीमत भी 130 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 140 रुपये प्रति लीटर हो गई है। महंगाई पीछा नहीं छोड़ती कभी आलू तो कभी टमाटर, अब त्योहार से पहले तेल और रिफाइंड के रेट बढ़ने से किचन का बजट फिर खराब होने लगा है। महंगाई पीछा नहीं छोड़ रही है। - आरती सिंह, सेक्टर-44 किचन का बजट देना लगा है तनाव किचन के बजट में तो तनाव देना शुरू कर दिया है। हर महीने किसी न किसी खाद्य सामग्री की कीमत में इजाफा हो जाता है। यही स्थिति रही तो मध्यवर्गीय परिवार क्या खाएगा और क्या बचाएगा। - आशीष कुमार, सेक्टर-25

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 24, 2024, 13:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




त्योहारों से पहले झटका: सरसों तेल, रिफाइंड और डालडा हुआ महंगा, प्रति लीटर 10 से 15 रुपये तक बढ़ी कीमत #CityStates #Chandigarh #PricesOfOilIncreased #Inflation #FestivalSeason #SubahSamachar