Kangra News: पुजारी आचार्य अभिनव को मानवता रत्न सम्मान

ज्वालामुखी (कांगड़ा)। शक्तिपीठ ज्वालामुखी के पुजारी आचार्य अभिनव शर्मा को मानवता रत्न सम्मान से नवाजा गया है। यह सम्मान उन्हें वृंदावन के गौरी गोपाल आश्रम में आयोजित समारोह में प्रदान किया गया। कार्यक्रम में अनिरुद्धाचार्य महाराज मुख्य अतिथि रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में पांडिचेरी की राज्यपाल किरण बेदी, बॉक्सिंग चैंपियन विजेंद्र सिंह, हर्षा रिछारिया और महामंडलेश्वर महाराज शामिल रहे। दीप प्रज्वलन के बाद समाज सेवा और मानवता की राह पर चलने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। आचार्य अभिनव शर्मा संस्कृत गुरुकुल से शिक्षित हैं और माता ज्वाला की भक्ति व पूजा में समर्पित हैं। सम्मान मिलने पर उन्होंने कहा कि यह उनके लिए गर्व की बात है और उन्हें अनिरुद्धाचार्य महाराज से नेक मार्ग पर चलने की प्रेरणा और आशीर्वाद मिला।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 25, 2025, 17:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kangra News: पुजारी आचार्य अभिनव को मानवता रत्न सम्मान #KangraNews #KangraTodayNews #KangraHindiNews #SubahSamachar