Kullu News: नैतिकता का पाठ पढ़ेंगे प्राथमिक स्कूल के बच्चे
लाहौल-स्पीति के स्कूली बच्चे भावनात्मक तौर पर होंगे मजबूतदो गैर सरकारी संस्थाओं का प्रदेश सरकार से करारअशोक राणाकेलांग (लाहौल-स्पीति)। स्कूली बच्चों को भावनात्मक और मानसिक तौर पर मजबूत करने के मकसद से महामहिम दलाईलामा के दृष्टिकोण पर आधारित सार्वभौमिक नैतिकता का पाठ्यक्रम पढ़ाया जाएगा। गैर सरकारी संस्था आयुर्ज्ञान न्यास और तोंग-लेन के संयुक्त तत्वावधान में देशभर के नौ राज्यों में इस अभियान को शुरू किया गया है। हिमाचल में इस अभियान के तहत 109 प्राथमिक स्कूलों को शामिल किया गया है। इसके लिए एनजीओ और हिमाचल सरकार के बीच बाकायदा एमओयू हस्ताक्षरित हुआ है। एनजीओ और हिमाचल सरकार के बीच कड़ी का काम कर रही समन्वयक छेरिंग पलकित नेगी ने बताया कि स्कूली बच्चों में नैतिकता के मूल्यों को बढ़ावा देना, सामाजिक मानसिक, भावनात्मक और नैतिक मूल्यों को व्यवहार में लाना इस अभियान का मुख्य मकसद है। तोंग-लेन एनजीओ के संस्थापक एवं निदेशक जमयांग उर्फ थारचेन ग्यालसन ने कहा कि हिमाचल में यह पाठ्यक्रम साल 2020 में स्पीति से शुरू हुआ है। यह पाठ्यक्रम परम पवन 14वें दलाईलामा के दृष्टिकोण पर आधारित हैं। कहा कि इस साल किन्नौर और लाहौल में भी इस पाठ्यक्रम की शुरुआत की जा रहा हैं। उधर, आयुर्ज्ञान न्यास संस्था की प्रशिक्षक मानसी नेगी ने कहा कि उनकी संस्था की और से नैतिक शिक्षा पर आधारित पाठ्यक्रम को देश के नौ राज्यों के स्कूलों में शुरू किया गया है, जबकि संस्था की और से अब तक 1600 सरकारी शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। बॉक्सदो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर हुआ संपन्नसार्वभौमिक नैतिक शिक्षा पर लाहौल के 25 केंद्रीय प्राथमिक स्कूलों के शिक्षकों को दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान अध्यापकों ने भी सार्वभौमिक नैतिकता पर आधारित अपने अनुभव साझा किए। संस्था की और से बच्चों के लिए पाठ्यक्रम की पूरी किट उपलब्ध करवाई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 17, 2025, 18:02 IST
Kullu News: नैतिकता का पाठ पढ़ेंगे प्राथमिक स्कूल के बच्चे #PrimarySchoolChildrenWillLearnMoralLessons #SubahSamachar