पंचायत चुनाव में बीएलओ ड्यूटी का विरोध किया

मेरठ। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की वोटर लिस्ट में बीएलओ के रूप में ड्यूटी लगाने का प्राथमिक शिक्षकों ने विरोध किया है। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राकेश तोमर ने बताया कि प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत सहायक अध्यापकों को पंचायत चुनाव 2026 के तहत बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) के रूप में नामित किया गया है। यह इलाहाबाद हाईकोर्ट के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन है। प्राथमिक शिक्षकों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर कहा कि बीएलओ पद के लिए अन्य सभी श्रेणियों के उपलब्ध कर्मचारियों को प्राथमिकता दी जानी चाहिए। शिक्षकों को केवल अंतिम विकल्प के रूप में और न्यूनतम संख्या में नामित किया जाना चाहिए। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 07, 2025, 21:10 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




पंचायत चुनाव में बीएलओ ड्यूटी का विरोध किया #PrimaryTeachersProtestedAgainstBLODutyInPanchayatElections #SubahSamachar