शिक्षक दिवस नहीं मनाएंगे प्राथमिक शिक्षक
मेरठ। टीईटी को लेकर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय से दुखी प्राथमिक शिक्षकों ने शिक्षक दिवस नहीं मनाने का निर्णय लिया है। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राकेश तोमर ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए आदेश से देश भर में 10 लाख से अधिक शिक्षकों की नौकरी पर संकट गहरा गया है। पांच सितंबर को देश और सभी प्रदेश की सरकारें मंच सजाकर चंद शिक्षकों को चंद लम्हों का सम्मान देगी। उनमें कुछ ऐसे शिक्षक भी होंगे, जिन्हें भारत सरकार द्वारा टीईटी को लेकर बनाए गए कानून के कारण दो साल बाद सेवा से निकालने की चिंता सता रही होगी। ऐसी विषम परिस्थिति में मिलने वाले उस सम्मान को शिक्षक मन से कैसे स्वीकार करेगा। कुछ मृतक आश्रित बीटीसी डिग्री धारी नहीं हैं, उन्हें प्रशिक्षण मुक्त किया गया था, ऐसे में वे टेट का फार्म कैसे भर सकते हैं। प्राथमिक शिक्षक संघ के महानगर अध्यक्ष मधुसूदन कौशिक व दूसरे गुट के महानगर अध्यक्ष विनोद त्यागी ने भी प्रधानमंत्री व केंद्रीय शिक्षा मंत्री से टीईटी को लेकर शिक्षकों को राहत देने की मांग की है। संवाद एसडी इंटर कॉलेज सदर में शिक्षक दिवस पर शिक्षकों व विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। स्रोत : स
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 04, 2025, 18:39 IST
शिक्षक दिवस नहीं मनाएंगे प्राथमिक शिक्षक #PrimaryTeachersWillNotCelebrateTeachers'Day #SubahSamachar