PM Modi UK Visit Live: भारत-ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर, पीएम मोदी-कीर स्टार्मर रहे मौजूद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूनाइटेड किंगडम की दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर लंदन पहुंच गए हैं। लंदन में हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत ब्रिटेन की विदेश मंत्री कैथरीन वेस्ट के साथ ब्रिटेन में भारतीय उच्चायुक्त विक्रम दोरसाईस्वामी और नई दिल्ली में ब्रिटिश उच्चायुक्त लिंडी कैमरन ने किया। कैथरीन वेस्ट हिंद-प्रशांत क्षेत्र की प्रभारी हैं। यहां 24 जुलाई यानी आज उनकी मौजूदगी में भारत व ब्रिटेन के बीच ऐतिहासिक मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर हस्ताक्षर होंगे। वे ब्रिटेन में बहुप्रतीक्षित मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) को अंतिम रूप दिए जाने के साथ ही क्षेत्रीय और वैश्विक महत्व के मुद्दों खालिस्तानी चरमपंथियों की मौजूदगी पर भी चर्चा करेंगे। इसके अलावा में ब्रिटिश पीएम कीर स्टार्मर और किंग चार्ल्स तृतीय से मुलाकात करेंगे। गौरतलब है कि यह पीएम मोदी की चौथी ब्रिटेन यात्रा है। प्रधानमंत्री मोदी, ब्रिटिश प्रधानमंत्री स्टार्मर के साथ भारत-ब्रिटेन द्विपक्षीय संबंधों के संपूर्ण पहलुओं पर व्यापक चर्चा करेंगे। वे क्षेत्रीय और वैश्विक महत्व के मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान करेंगे। दोनों पक्ष व्यापार और अर्थव्यवस्था, प्रौद्योगिकी और नवाचार, रक्षा और सुरक्षा, जलवायु, स्वास्थ्य, शिक्षा और लोगों के बीच संबंधों पर विशेष ध्यान केंद्रित करते हुए व्यापक रणनीतिक साझेदारी (सीएसपी) की प्रगति की भी समीक्षा करेंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jul 24, 2025, 00:17 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




PM Modi UK Visit Live: भारत-ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर, पीएम मोदी-कीर स्टार्मर रहे मौजूद #World #International #PmModi #India-uk #India-ukFta #PmModiUkVisitUpdates #PrimeMinisterModiFourthUkVisit #SubahSamachar