Vande Bharat: पीएम मोदी 30 को जाएंगे कोलकाता, मेट्रो का करेंगे उद्घाटन और वंदे भारत को दिखाएंगे हरी झंडी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को कोलकाता आ रहे हैं। इस दौरान वे कोलकाता पश्चिम बंगाल के लोगों को कई सौगात देंगे। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय गंगा परिषद की बैठक की अध्यक्षता करने कोलकाता आ रहे हैं। एक अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री बंगाल व पूर्वी भारत की पहली वंदे भारत ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाएंगे, जो हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी तक चलेगी। इस दौरान प्रधानमंत्री ऑनलाइन दक्षिण पश्चिम कोलकाता में बने बहुप्रतिक्षित जोका-तारातला मेट्रो गलियारे का भी उद्घाटन करेंगे। यह गलियारा हावड़ा स्टेशन से जोका- एसप्लेनेड मेट्रो परियोजना (पर्पललाइन) का विस्तार है। करीब 6.5 किलोमीटर लंबा यह गलियारा सितंबर के मध्य में ही बनकर तैयार हो गया था और रेलवे सुरक्षा आयुक्त की अनिवार्य मंजूरी नवंबर में मिली। मेट्रो रेलवे के महाप्रबंधक अरुण अरोड़ा ने 24 को इस गलियारे के विभिन्न स्टेशनों का दौरा कर वहां की यात्री सुविधाओं का निरीक्षण किया। इस खंड पर छह स्टेशन- जोका, ठाकुरपुकुर, शेखरबाजार, बेहला चौरस्ता, बेहला बाजार और तारातला- बनाए गए हैं। अधिकारी ने बताया कि भारतीय रेलवे ने इस 6.5 किमी लंबे मार्ग के निर्माण पर 2,477.25 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। इधर, पीएम के दौरे के मद्देनजर यहां मेट्रो रेलवे और पूर्व रेलवे की ओर से बड़े स्तर पर कार्यक्रम की तैयारियां की जा रही है। हावड़ा स्टेशन पर सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 28, 2022, 22:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Vande Bharat: पीएम मोदी 30 को जाएंगे कोलकाता, मेट्रो का करेंगे उद्घाटन और वंदे भारत को दिखाएंगे हरी झंडी #IndiaNews #National #PrimeMinisterNarendraModi #PmModi #Kolkata #KolkataMetro #VandeBharatTrain #SubahSamachar