Rajasthan: 'कमल' का संयोग सुनाकर पीएम ने राजस्थान से जोड़ा नाता, बोले- यहां यात्री बनकर आशीर्वाद लेने आया हूं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भीलवाड़ा के आसींद में मालासेरी डूंगरी पर आयोजित देवनारायण भगवान के 111वें अवतरण वर्ष पर बड़ी जनसभा को संबोधित कर गुर्जर समाज में बड़ा आध्यात्मिक और सियासी संदेश दिया। मोदी ने कहा कि संयोग की बात है, भारत को जी-20 की अध्यक्षता मिली है। उसके लोगो में कमल पर पृथ्वी को बैठाया है। भगवान देवनारायण का अवतरण भी कमल पर हुआ था। मोदी बोले कि हम तो वो लोग हैं, जिनकी पैदाइश ही कमल के साथ हुई है। इसलिए हमारा और आपका नाता कुछ गहरा है। हमें एकजुट होकर काम करना है, सबके प्रयास से सिद्धि प्राप्त होकर रहेगी मोदी ने कहा कि 21वीं सदी का यह कालखण्ड भारत और राजस्थान के विकास के लिए बहुत अहम है। हमें एकुजुट होकर देश के विकास के लिए काम करना है। आज पूरी दुनिया भारत की ओर बहुत उम्मीदों से देख रही है। भारत ने जिस तरह पूरी दुनिया को अपना सामर्थ्य और दमखम दिखाया है। उसने शूरवीरों की इस धरती का भी गौरव बढ़ाया। भारत ने दुनिया के हर मंच पर अपना गौरव बढ़ाया है। भारत दूसरे देशों पर अपनी निर्भरता कम कर रहा है। इसलिए ऐसी हर बात जो हम देशवासियों की एकता के खिलाफ है, उससे हमें दूर रहना है। हमें अपने संकल्पों पर टिककर दुनिया की उम्मीदों पर खरा उतरना है। मुझे पूरा विश्वास है कि भगवान देवनारायण के आशीर्वाद से हम सब जरूर सफल होंगे। कड़ा परिश्रम करें। हम मिलकर करेंगे। सबके प्रयास से सिद्धि प्राप्त होकर रहेगी। जब भगवान देवनारायण का बुलावा आए, तो कोई मौका छोड़ता है क्या पीएम नरेंद्र मोदी ने देव धर्म सभा को संबोधित करते हुए सबसे पहले- सवाई भोज महाराज, देवनारायण भगवान के दो-दो बार जयकारे लगवाए। फिर मोदी ने कहा कि साडू माता की तपोभूमि, देवनारायण भगवान की जन्मभूमि मालासेरी डूंगरी को म्हारो प्रणाम। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज इस पावन अवसर पर भगवान देवनायारण जी का बुलावा आया और जब भगवान देवनारायण का बुलावा आए, तो कोई मौका छोड़ता है क्या मैं भी हाजिर हो गया हूँ। कोई प्रधानमंत्री यहां नहीं , भक्ति भाव से यात्री की तरह आशीर्वाद लेने आया मोदी ने जनसभा से कहा कि आप याद रखिए ये कोई प्रधानमंत्री यहां नहीं आया है। मैं पूरे भक्ति भाव से आप ही की तरह एक यात्री की तरह आशीर्वाद लेने आया हूं। अभी मुझे यज्ञशाला में पूर्णाहूति देने का भी सौभाग्य मिला। मेरे लिए ये भी सौभाग्य का विषय है कि मुझ जैसे सामान्य व्यक्ति को आज आपके बीच आकर भगवान देवनारायणजी और उनके सभी भक्तों का आशीर्वाद प्राप्त करने का पुण्य अवसर प्राप्त हुआ। भगवान देवनारायण और जनता जनार्दन दोनों के दर्शन करके मैं आज धन्य हो गया हूं। भगवान देवनारायण से अनवरत राष्ट्रसेवा के लिए गरीबों के कल्याण का आशीर्वाद मांगने आया मोदी ने कहा कि देशभर से यहां पधारे सभी श्रद्धालुओं की तरह मैं भगवान देवनरायण से अनवरत राष्ट्र सेवा के लिए गरीबों के कल्याण के लिए आशीर्वाद मांगने आया हूं। भगवान देवनारायण का 1111 वां अवतरण दिवस है। सप्ताह भर से यहां इससे जुड़े समारोह चल रहे हैं। जितना बड़ा यह अवसर है, उतनी ही भव्यता और उतनी ही दिव्यता, उतनी ही बड़ी भागीदारी गुर्जर समाज ने सुनिश्चित की है। इसके लिए मैं आप सभी को बधाई देता हूं। समाज के प्रत्येक व्यक्ति की सराहना करता हूं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 28, 2023, 14:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
City states Rajasthan



Rajasthan: 'कमल' का संयोग सुनाकर पीएम ने राजस्थान से जोड़ा नाता, बोले- यहां यात्री बनकर आशीर्वाद लेने आया हूं #CityStates #Rajasthan #SubahSamachar