Amethi News: 85 बूथों पर प्रधानमंत्री के मन की बात का होगा प्रसारण

अमेठी। निकाय चुनाव को लेकर राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की सक्रियता वार्डों में तेज हो गई है। भाजपा ने निकाय चुनाव में पार्टी को जीत दिलाने के लिए मोहरा बिछाने का काम शुरू कर दिया है। रविवार को चारों निकायों के 85 बूथों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात का प्रसारण रेडियो पर सुना जाएगा।जिले में नगर पालिका गौरीगंज, जायस व नगर पंचायत अमेठी व मुसाफिरखाना का कार्यकाल समाप्त हो गया है। इन निकायों में सदस्य व अध्यक्ष पद के निर्वाचन को लेकर बहुत जल्द अधिसूचना जारी होने की संभावना है। चुनाव को लेकर आरक्षण अधिसूचना जारी कर दी गई है। हालांकि आरक्षण में अनियमितता को लेकर मामला न्यायालय में विचाराधीन है। पांच दिसंबर को जारी आरक्षण अधिसूचना के बाद से संभावित प्रत्याशियों के जनसंपर्क तेज हो गया है तो राजनैतिक दल भी पार्टी को मजबूत करने की जुगत में लग गए हैं। मतदाताओं को पार्टी की तरफ रिझाने के लिए भाजपा सबसे आगे चल रही है। रविवार को नगर पालिका परिषद जायस के 32, गौरीगंज के 31 व नगर पंचायत अमेठी के 12, मुसाफिरखाना के 10 बूथों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का प्रसारण सुना जाएगा। बूथ कमेटी के पदाधिकारियों की मौजूदगी में मन की बात कार्यक्रम सुनने के बाद सुशासन सप्ताह पर चर्चा होगी।भाजपा ने 11 सदस्यीय नगर निकाय संचालन समिति का गठन किया है। इनमें आठ सदस्यों को शामिल कर निकाय संयोजक, प्रभारी, मतदाता सूची प्रमुख, बूथ प्रबंधन प्रमुख, कार्यक्रम प्रमुख, सोशल मीडिया प्रमुख व आईटी प्रमुख की जिम्मेदारी सौंप दी गई है। शेष तीन सदस्यों को पार्टी द्वारा घोषित प्रत्याशी अपने अनुसार शामिल कर जिम्मेदारी देंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 24, 2022, 23:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Man ki bat with pm



Amethi News: 85 बूथों पर प्रधानमंत्री के मन की बात का होगा प्रसारण #ManKiBatWithPm #SubahSamachar