UP News: प्रिंसिपल मधुरिमा के स्कूल में कॉन्वेंट की तरह होती है पढ़ाई, बच्चों का नामांकन 92 से पहुंचा 352
राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए चयनित मधुरिमा तिवारी के विद्यालय में कॉन्वेंट की तरह पढ़ाई होती है। इसी का नतीजा है कि बच्चों की नामांकन संख्या 92 से बढ़कर 352 पहुंच गई। इस विद्यालय में दाखिले के लिए लाइन लगती है। जो बच्चे अच्छा करते हैं उन्हें ही दाखिला मिल पाता है। मधुरिमा तिवारी की पहली नियुक्ति जिले के ग्रामीण अंचल के अत्यंत पिछड़ा ब्लॉक पटेहरा बहरछठ में हुई थी। उनकी नियुक्ति के समय विद्यालय में बच्चों की संख्या मात्र 92 थी। विद्यालय का परिवेश अत्यंत निराशाजनक, भौतिक सुविधा शून्य थी। सभी के सहयोग से विद्यालय के नामांकन बढ़ाने व भौतिक परिवेश को बदलने में अप्रत्याशित सफलता प्राप्त हुई। दो वर्ष में विद्यालय में चहारदीवारी, अतिरिक्त कक्ष का निर्माण कराते हुए वृहद पौधरोपण अभियान चलाया। प्रधान और जनसमुदाय के सहयोग से बच्चों के बैठने के लिए डेस्क-बेंच की व्यवस्था की। नामांकन में वृद्धि करते हुए उन्होंने 352 तक पहुंचाया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 26, 2025, 01:51 IST
UP News: प्रिंसिपल मधुरिमा के स्कूल में कॉन्वेंट की तरह होती है पढ़ाई, बच्चों का नामांकन 92 से पहुंचा 352 #CityStates #Mirzapur #UttarPradesh #Varanasi #NationalTeachersAward #MirzapurNews #MirzapurLatestNews #SubahSamachar