Maharajganj News: छात्रों से दुर्व्यवहार पर पॉलिटेक्निक के प्रधानाचार्य निलंबित, जानिए क्या है मामला

महराजगंज जिले के महामाया पॉलिटेक्निक धनेवा-धनेई में अध्ययनरत छात्रों से दुर्व्यवहार व छात्रावास के छात्रों से अधिक शुल्क लेने के मामले में प्राविधिक शिक्षा विभाग ने यहां के प्रधानाचार्य देवेंद्र कुमार सिंह को निलंबित कर दिया है। मामले की विस्तृत जांच मंडलायुक्त गोरखपुर को सौंपी गई है। उनकी रिपोर्ट के आधार पर अनुशासनात्मक कार्रवाई भी की जाएगी। कार्यवाहक प्रधानाचार्य के रूप में संस्थान के इलेक्ट्रॉनिक्स के प्रवक्ता रामप्रकाश मौर्य को तैनात किया गया है। महामाया पॉलिटेक्निक के प्रधानाचार्य का कुछ दिन पूर्व एक छात्र को चप्पल से मारने का वीडियो वायरल हुआ था। छात्रों ने जिलाधिकारी से शिकायत की थी। जांच में आरोपों की पुष्टि होने पर डीएम ने उनके विरुद्ध कार्रवाई के लिए पत्र भेजा था। इस पर प्राविधिक शिक्षा विभाग ने प्रधानाचार्य को निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में वे निदेशक शोध, विकास एवं प्रशिक्षण संस्थान कानपुर से संबद्ध रहेंगे। जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने बताया कि प्रधानाचार्य के विरुद्ध कार्रवाई के लिए पत्र भेजा गया था। पॉलिटेक्निक से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, निलंबन से संबंधित पत्र आया है। मगर प्रधानाचार्य ने उसे प्राप्त नहीं किया है। वहीं, प्राविधिक शिक्षा क्षेत्रीय कार्यालय वाराणसी के संयुक्त निदेशक कन्हैया राम ने रामप्रकाश मौर्य को कार्यवाहक प्रधानाचार्य पद पर तैनात कर दिया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 09, 2023, 01:13 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Maharajganj News: छात्रों से दुर्व्यवहार पर पॉलिटेक्निक के प्रधानाचार्य निलंबित, जानिए क्या है मामला #CityStates #Maharajganj #MahrajganjNews #PolytechnicPrincipalSuspended #PrincipalSuspended #MaharajganjNews #महराजगंजताजासमाचार #महराजगंजसमाचार #SubahSamachar