Solan News: निबंध लेखन में प्रिंसी रही पहले स्थान पर

सोलन कॉलेज में एंटी रैगिंग सप्ताह के दौरान प्रतियोगिता का आयोजनसंवाद न्यूज एजेंसीसोलन। राजकीय महाविद्यालय सोलन में 12 से 18 अगस्त तक एंटी रैगिंग सप्ताह विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के निर्देशानुसार मनाया जा रहा है। इसी क्रम में वीरवार को महाविद्यालय में निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों को रैगिंग जैसी सामाजिक बुराई के प्रति जागरूक करना और परिसर में सुरक्षित एवं सम्मानजनक वातावरण को बढ़ावा देना था। प्रतियोगिता में विभिन्न संकायों के कुल 13 विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में बीए तृतीय वर्ष की प्रिंसी ने पहला, मानवी वर्मा ने दूसरा और बीए द्वितीय वर्ष की दीपिका ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में कॉलेज प्राचार्य डॉ. मनीषा कोहली बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने विजेताओं को बधाई दी और इस सराहनीय पहल के लिए महाविद्यालय के शिक्षकों की सराहना की। एंटी रैगिंग समिति के समन्वयक प्रो. एवी निधि और समिति के सदस्य एवं अनुशासन समिति के सदस्य डॉ. अनंत विद्यानिधि, डॉ. योगेश कुमार, डॉ. विजेश पांडे और डॉ. भारती गुप्ता भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 14, 2025, 15:31 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Solan News: निबंध लेखन में प्रिंसी रही पहले स्थान पर #PrincyStoodFirstInEssayWriting #SubahSamachar