Varanasi News: दुष्कर्म का आरोपी बंदी बगैर बीमारी के 32 दिन तक भर्ती रहा जिला अस्पताल में, इन पर होगी कार्रवाई
भ्रष्टाचार और प्रताड़ना को लेकर बीते दिनों मुखर हुई जिला जेल की पूर्व डिप्टी जेलर मीना कन्नौजिया खुद घिर गई हैं। जिला जेल के दुष्कर्म के आरोपी बंदी को बिना गंभीर बीमारी के चंदौली के पुलिसकर्मियों की अभिरक्षा में जिला अस्पताल के प्राइवेट वार्ड में मीना कन्नौजिया ने 32 दिन तक भर्ती करा रखा था। अस्पताल में बंदी अपनी पत्नी के साथ रहता था और उससे लोग बेरोकटोक मिलते थे। जांच रिपोर्ट के आधार पर जिलाधिकारी ने डिप्टी जेलर मीना कन्नौजिया और पं. दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय के डॉ. शिवेश जायसवाल के खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन को संस्तुति की है। चंदौली जिले की एक महिला ने मुरली जगदीशपुर निवासी चंद्रभूषण सिंह उर्फ प्रभूजी के खिलाफ 20 सितंबर 2024 को शिवपुर थाने में दुष्कर्म सहित अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने उसी दिन चंद्रभूषण को गिरफ्तार कर उसका स्वास्थ्य परीक्षण कराया तो वह स्वस्थ था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 31, 2025, 23:58 IST
Varanasi News: दुष्कर्म का आरोपी बंदी बगैर बीमारी के 32 दिन तक भर्ती रहा जिला अस्पताल में, इन पर होगी कार्रवाई #CityStates #Varanasi #IpsMohitAgarwal #MisdeedsSynonyms #DistrictHospitalVaranasi #SubahSamachar