Bihar News: मेडिकल जांच के दौरान पुलिस को चकमा देकर फरार हुआ कैदी, अंडरग्राउंड नाले से निकालकर दोबारा गिरफ्तार

दरभंगा के लहेरियासराय थाना पुलिस को उस समय मुश्किलों का सामना करना पड़ा, जब चोरी के एक मामले में गिरफ्तार कैदी मेडिकल जांच के दौरान पुलिस गिरफ्त से फरार हो गया। यह घटना बहादुरपुर पीएससी में उस समय हुई, जब पुलिस आरोपी को मेडिकल परीक्षण के लिए लेकर पहुंची थी। अचानक मचा पुलिस महकमे में हड़कंप बताया जाता है कि जैसे ही पुलिस आरोपी को मेडिकल जांच के लिए बहादुरपुर पीएससी लाई, उसी दौरान उसने पुलिस को चकमा दिया और मौके से भाग निकला। कैदी के फरार होते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया और तुरंत उसकी तलाश शुरू कर दी गई। अंडरग्राउंड नाले में छिपने का खुलासा लहेरियासराय और बहादुरपुर समेत कई थानों की पुलिस कैदी की तलाश में जुट गई। काफी देर की खोजबीन के बाद पता चला कि फरार कैदी बहादुरपुर पीएससी के पास बने बड़े अंडरग्राउंड नाले में घुसकर छिपा हुआ है। इसके बाद पुलिस ने उसे बाहर निकालने का प्रयास शुरू किया। पढ़ें-Accident Today:स्कूल बस और ऑटो की भीषण टक्कर में महिला की मौत, छह लोग गंभीर घायल काफी मशक्कत के बाद पकड़ा गया कैदी पुलिसकर्मी काफी देर तक नाले के बाहर से कैदी को बाहर निकलने के लिए समझाते रहे। लंबी मशक्कत के बाद पुलिस ने उसे अंडरग्राउंड नाले से बाहर निकाल लिया और दोबारा गिरफ्तार कर लिया। पूरे मामले पर बहादुरपुर थानाध्यक्ष प्रसुंजय कुमार ने बताया कि फरार कैदी को अंडरग्राउंड नाले से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। उन्होंने कहा कि मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 20, 2026, 15:20 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar News: मेडिकल जांच के दौरान पुलिस को चकमा देकर फरार हुआ कैदी, अंडरग्राउंड नाले से निकालकर दोबारा गिरफ्तार #CityStates #Crime #Bihar #Darbhanga #BiharnewsDarbhangaNewsPrisonerEscapesFromPoliceCustody #SubahSamachar