शाहजहांपुर जेल में होली: बंदियों ने अपराध से तौबा का जुलूस निकाला, एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर थिरके
शाहजहांपुर में रंगों का त्योहार होली धूमधाम से मनाया गया। शुक्रवार को शहर में परंपरागत तरीके से लाट साहब का जुलूस निकालागया। वहीं, जिला जेल की चाहरदीवारी के अंदर भी होली की धूम रही। लाट साहब की तर्ज पर बंदियों को संदेश देने के लिए अपराध सेतौबा का जुलूस निकाला गया। सभी ने फूलों और गुलाल से होली खेली। इस बीच बंदी और कैदी होली गीतों पर खूब थिरके। जेलअधीक्षक ने बंदियों और कैदियों पर फूल बरसाए। होली के मौके पर जिस तरह से जिले में लाट साहब का जुलूस निकाला जाता है, उसी तरह इस बार जिला कारागार के अंदर अपराध सेतौबा का जुलूस निकाला गया। इसके लिए एक पुतला बनाया गया। उसे ठेले पर रखकर बैरकों के अंदर ले जाया गया। यह भी पढ़ें-पुलिस की होली:तेरी आंख्या का यो काजल गाने पर डांस कर बरेली एसएसपी ने बनाया माहौल; देखें वीडियो बंदियों और कैदियों ने जेल में फूलों से निर्मित हर्बल गुलाल से होली खेली। होली के गीतों पर महिलाओं से लेकर पुरुष बंदी और कैदीतक नृत्य करते रहे। जेल अधीक्षक मिजाजी लाल ने बताया कि होली पर सभी ने एकता का परिचय दिया और सब कार्यक्रम में शामिलहुए। बंदियों और कैदियों ने जुलूस निकालकर अपराध से तौबा किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 15, 2025, 14:26 IST
शाहजहांपुर जेल में होली: बंदियों ने अपराध से तौबा का जुलूस निकाला, एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर थिरके #CityStates #Shahjahanpur #Jail #Holi #Prisoners #SubahSamachar