Sonipat News: प्रीतम खोखर इनेलो में शामिल, कल करेंगे नामांकन

खरखौदा। चुनाव को लेकर खरखौदा विधानसभा क्षेत्र में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। भाजपा से टिकट नहीं मिलने पर नाराज चल रहे प्रीतम खोखर ने पार्टी से दूरी बना ली है। दो दिन पहले ही उन्होंने चुनाव में उतरने के संकेत भी दिए थे। रविवार को प्रीतम खोखर ने भाजपा की तरफ से दिए गए अपने सभी पदों से त्यागपत्र दे दिया। वह खरखौदा से भाजपा के टिकट दावेदार थे।प्रीतम खोखर रविवार देर रात इंडियन नेशनल लोकदल के नेता अभय सिंह चौटाला से मुलाकात कर पार्टी में शामिल हुए। अभय सिंह चौटाला ने इनेलो का पटका पहनाकर प्रीतम खोखर का पार्टी में स्वागत किया। प्रीतम खोखर अब इनेलो पार्टी की तरफ से अपना नामांकन करने जा रहे हैं। खरखौदा विधानसभा में कांग्रेस व भाजपा की तरफ से उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद अब प्रीतम खोखर का कहना है कि वह 11 सितंबर को अपना नामांकन करेंगे। वहीं जजपा ने अभी तक खरखौदा में अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है। इससे क्षेत्र में राजनीतिक समीकरण और दिलचस्प हो गए हैं। अब देखना होगा कि इस नई राजनीतिक स्थिति का चुनाव परिणामों पर क्या प्रभाव पड़ता है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 09, 2024, 19:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Sonipat News: प्रीतम खोखर इनेलो में शामिल, कल करेंगे नामांकन #HaryanaAssemblyElections2024 #SubahSamachar