Kullu News: प्रीतम शर्मा फिर बने बंजार खंड के अध्यक्ष

प्रीतम शर्मा फिर बने बंजार खंड के अध्यक्ष पेंशनर्स एसोसिएशन ने चुनी नई कार्यकारिणीसंवाद न्यूज एजेंसी बंजार (कुल्लू)। सिविल पेंशनर्स एवं सोशल वेलफेयर एसोसिएशन बंजार खंड के मंगलवार को लोक निर्माण विभाग रेस्ट हाउस में चुनाव करवाए गए। इस दौरान बंजार खंड की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। इस मौके पर एसोसिएशन की कुल्लू इकाई के अध्यक्ष सेस राम ठाकुर, महासचिव मोहर सिंह, उप प्रधान गिरधारी लाल डोगरा, महिला उप प्रधान छिमे आंगमो विशेष रूप से उपस्थित रहे। चुनाव में पर्यवेक्षकाें की मौजूदगी में पुरानी कार्यकारिणी को भंग किया गया। इसके बाद आगामी तीन साल के लिए नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। इस दौरान प्रीतम शर्मा को एक बार फिर सिविल पेंशनर्स एवं सोशल वेलफेयर एसोसिएशन बंजार खंड का अध्यक्ष चुना गया। ऊषा शर्मा को उपाध्यक्ष, भिवानी नेगी को वरिष्ठ उप प्रधान, तेज प्रताप गौतम सचिव, ज्ञान चंद वर्मा संयुक्त सचिव, विक्रम संगठन सचिव, कमलेश शर्मा कोषाध्यक्ष चुना गया। राम लाल, नोक सिंह, जीत राम को जिला प्रतिनिधि चुना गया। सिविल पेंशनर्स एवं सोशल वेलफेयर एसोसिएशन बंजार खंड के अध्यक्ष प्रीतम शर्मा ने कहा कि पेंशनरों की समस्याओं को सरकार के समक्ष प्रमुखता से उठाया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 11, 2025, 17:16 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kullu News: प्रीतम शर्मा फिर बने बंजार खंड के अध्यक्ष #PritamSharmaAgainBecomesThePresidentOfBanjarSection #SubahSamachar