Prithviraj Chavan Op Sindoor Row: सेना पर विवादित बोल पर भी कांग्रेस नेता झुकने को राजी नहीं, कहा- माफी क्यों?
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पृथ्वीराज चव्हाण की तरफ से ऑपरेशन सिंदूर को लेकर दिए गए बयान पर एक तरफ जहां देशभर की सियासत मेंगर्माहट तेज है। वहीं दूसरी ओर अबपृथ्वीराज चव्हाण ने अपनी उस बयान को लेकरमाफीमांगेने से साफ-साफ इनकार कर दिया। चव्हाण ने कहा किवह अपने इस बयान के लिएमाफी नहीं मांगेंगे। पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा किमैं माफी क्यों मांगूं यह बिल्कुल संभव नहीं है। चव्हाण ने आगे कहा किसंविधान मुझे सवाल पूछने का अधिकार देता है।उन्होंने कहा कि किसी भी लोकतंत्र में सरकार से सवाल करना विपक्ष का काम होता है और वह अपना यही अधिकार इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि उनका बयान देश या सेना के खिलाफ नहीं था, बल्कि सरकार की नीतियों और फैसलों पर सवाल उठाने के लिए था। सवाल पूछना देशद्रोह नहीं- चव्हाण चव्हाण के मुताबिक, अगर कोई मुद्दा देश से जुड़ा है तो उस पर चर्चा और सवाल होना जरूरी है। चव्हाण ने जोर देकर कहा कि सवाल पूछना देशद्रोह नहीं है और लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए यह जरूरी है। उन्होंने कहा कि वह अपनी बात पर कायम हैं और दबाव में आकर माफी नहीं मांगेंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 17, 2025, 13:33 IST
Prithviraj Chavan Op Sindoor Row: सेना पर विवादित बोल पर भी कांग्रेस नेता झुकने को राजी नहीं, कहा- माफी क्यों? #IndiaNews #National #SubahSamachar
