Fatehabad News: निजी एजेंसी तैयार करेगी जवाहर और फव्वारा चौक के सुंदरीकरण का प्लान

फतेहाबाद। नगर परिषद के अधिकारी अब शहर को सुंदर बनाने पर जोर देंगे। अलग-अलग माध्यमों से शहर के सुंदरीकरण पर फोकस किया जाएगा। सबसे पहले शहर के जवाहर चौक और फव्वारा चौक का सुंदरीकरण होगा। नगर परिषद अधिकारी निजी एजेंसी से यहां के सुंदरीकरण का डिजाइन तैयार करवाएंगे। इसके लिए आर्किटेक्ट एजेंसी को हायर करने के लिए टेंडर जारी किया जाएगा। निजी एजेंसी से ही शहर के हिसार व सिरसा रोड और रतिया रोड पर स्वागत द्वार का डिजाइन तैयार करवाया जाएगा। इन तीनों जगहों पर ही नगर परिषद की तरफ से स्वागत द्वार लगाने प्रस्तावित हैं। गौरतलब है कि शहर की सुंदरता बढ़ाने के लिए विधायक दुड़ाराम और पार्षदों की अधिकारियों के साथ हुई बैठक में प्रस्ताव पर मुहर लग चुकी है। शहर में करीब 20 पार्क है। पार्कों में भी नगर परिषद प्रशासन फव्वारे लगवाएगा। इनके डिजाइन भी नगर परिषद के अधिकारी निजी एजेंसी से ही तैयार करवाएंगे। शहर में सबसे ज्यादा पार्क मॉडल टाउन क्षेत्र में है और इन्हें संस्थाओं को गोद दिया गया है। पपीहा पार्क के बाद सबसे बड़ा पार्क तहसील चौक और जगजीवनपुरा में है, यहां दोनों ही जगहों पर फव्वारे नहीं लगे हैं। फव्वारे लगने के बाद पार्कों की सुंदरता बढ़ेगी, जिससे लोगों का आवागमन बढ़ेगा। सात साल से बंद है फव्वारा नगर परिषद की तरफ से थाना रोड पर करीब 10 साल पहले रंगीन फव्वारा लगवाया था। इसके बाद इसका नाम फव्वारा चौक हो गया। मगर फव्वारे तीन साल चलने के बाद बंद हो गए। नगर परिषद प्रशासन द्वारा पांच साल पहले फव्वारों को दोबारा चलाने का प्रयास किया, लेकिन दो दिन चलने के बाद फिर से बंद हो गए। इसके बाद से फव्वारा बंद ही पड़ा है। कोटनिजी एजेंसी से जवाहर चौक, फव्वारा चौक पर सुंदरीकरण और हिसार-सिरसा रोड पर एंट्री गेट का डिजाइन तैयार करवाया जाएगा। इसके बाद प्रस्ताव को मंजूरी के लिए उच्च अधिकारियों के पास भेजा जाएगा। नगर परिषद का फोकस शहर के सुंदरीकरण पर है। -अमित कौशिक, कार्यकारी अभियंता, नगर परिषद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 12, 2023, 22:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Fatehabad News: निजी एजेंसी तैयार करेगी जवाहर और फव्वारा चौक के सुंदरीकरण का प्लान #Plan #Fatehabad #CityCouncil #SubahSamachar