Mandi News: मलोन में निजी बस पलटी, पेड़ से अटकी, सात यात्री बाल-बाल बचे

धर्मपुर (मंडी)। मंडी से धर्मपुर जा रही निजी बस बुधवार सुबह करीब सवा नौ बजे बनरेडी से कुछ दूरी पर मलोन के समीप अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस पलटकर एक पेड़ पर जा फंसी। इस कारण बस में सवार सात यात्री बाल बाल बच गए। बस परिचालक के अनुसार चलती बस का मुख्य पट्टा अचानक टूट गया, जिसके चलते बस असंतुलित होकर पलट गई। हादसे के समय बस में सात यात्री सवार थे, जिन्हें मामूली चोटें आई हैं।बस पलटते ही बस में चीख पुकार मच गई। साथ लगते गांव से ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बस में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला, जिन्हें नजदीकी बरोटी गांव स्थित स्वास्थ्य संस्थान ले जाया गया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी धर्मपुर विनोद कुमार की अगुवाई में पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। इसी बीच 108 एंबुलेंस भी मौके पर पहुंची तथा घायलों को प्राथमिक उपचार उपलब्ध करवाया। हादसे में एक व्यक्ति को कंधे पर हल्की चोट आई, जिसे इलाज के लिए नागरिक अस्पताल धर्मपुर लाया गया। चिकित्सकों ने जांच के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे मेडिकल कॉलेज नेरचौक रेफर कर दिया। उधर, डीएसपी धर्मपुर संजीव सूद ने बताया कि पुलिस घटना के कारणों की जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि बस में तकनीकी खराबी के कारण पट्टा टूटने की आशंका है, इसकी विस्तृत जांच की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 19, 2025, 23:17 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mandi News: मलोन में निजी बस पलटी, पेड़ से अटकी, सात यात्री बाल-बाल बचे #MandiNews #MandiTodayNews #MandiUpdate #News #Breaking #SubahSamachar