Noida News: दिवाली पर निजी बसों की मनमानी, छोटी गाड़ियां बनीं सहारा
बसों में नहीं मिल रहीं सीटें, बिना परमिट और तय रूट के दौड़ रहीं बसेंमाई सिटी रिपोर्टर नोएडा। दिवाली के त्योहार पर जहां हर कोई अपने घर पहुंचना चाहता है, वहीं दूसरी ओर निजी बस ऑपरेटरों की मनमानी ने यात्रियों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। किराया तो आसमान छू ही रहा है, लेकिन इसके बावजूद यात्रियों को बसों में सीट तक नहीं मिल रही। नोएडा और ग्रेटर नोएडा से उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों की ओर जाने वाले यात्रियों की संख्या हर साल की तरह इस साल भी बेहद ज्यादा है, लेकिन इस बार प्रशासन की सख्ती के बावजूद निजी बसें नियमों को ताक पर रखकर मनमानी कर रही हैं। प्रशासन ने भले ही निजी बस ऑपरेटरों पर सख्ती करने और किराया तय करने के निर्देश दिए हों, लेकिन जमीनी स्तर पर इसका असर बहुत सीमित दिखाई दे रहा है। कई बसें बिना परमिट या तय रूट के भी चल रही हैं। विभागीय टीमें फील्ड में हैं, लेकिन यात्रियों की संख्या और विकल्पों की कमी के चलते हालात बेकाबू नजर आ रहे हैं।बसों और ट्रेनों में भीड़ की वजह से अब लोग वैकल्पिक साधनों की तलाश कर रहे हैं। ऐसे में छोटी कॉमर्शियल गाड़ियां जैसे टवेरा, बोलेरो, अर्टिगा, इनोवा और प्राइवेट टैक्सियां यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने में सहायक बन रही हैं। खासतौर पर नोएडा से आगरा, अलीगढ़, मथुरा और हाथरस जैसे करीब 200 किलोमीटर दूर के शहरों तक लोग इन वाहनों से जा रहे हैं। इन गाड़ियों में प्रति व्यक्ति 300 से 700 रुपये तक का किराया लिया जा रहा है, जो निजी बसों के किराये की तुलना में कहीं अधिक किफायती है।बसों में नहीं मिल रही सीट, यात्रियों की बढ़ी परेशानीत्योहार के चलते अधिकतर बसों में सीटें पहले ही बुक हो चुकी हैं। कुछ बस ऑपरेटर ऑन द स्पॉट बुकिंग के नाम पर दोगुना-तीन गुना किराया वसूल रहे हैं। नोएडा से गोरखपुर, लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, इलाहाबाद और आगरा जैसे शहरों के लिए चलने वाली निजी बसों में किराया सामान्य दिनों की तुलना में 5 गुणा तक बढ़ा दिया गया है। इसके बावजूद यात्रियों को सीट मिलना मुश्किल हो गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 19, 2025, 17:28 IST
Noida News: दिवाली पर निजी बसों की मनमानी, छोटी गाड़ियां बनीं सहारा #PrivateBusesAreArbitraryOnDiwali #SmallVehiclesBecomeTheSupport #SubahSamachar