Hamirpur (Himachal) News: एचआरटीसी हमीरपुर के 13 घाटे वाले रूट पर चलेंगी निजी बसें
हमीरपुर। एचआरटीसी हमीरपुर के 13 घाटे वाले रूटों पर निजी बसें चलेंगी। आरटीओ की ओर से 10 रूट निजी बस ऑपरेटरों को अलॉट कर दिए हैं। हालांकि इन रूटों पर बसें चलाने के लिए प्राइवेट बस ऑपरेटरों को समय दिया गया है। वहीं तीन रूटों को अभी अलॉट किया जाना बाकी है। आगामी होने वाली आरटीए बैठक में इन रूटों पर निर्णय हो सकता है। एचआरटीसी प्रबंधन की ओर से घाटे वाले रूटों पर निजी बसें चलाने का निर्णय लिया था। इस दौरान हमीरपुर एचआरटीसी की ओर से भी 13 घाटे वाले रूटों की जानकारी दी गई थी। उसके उपरांत इन रूटों पर निजी बस चलाने के लिए निजी बस ऑपरेटरों से आवेदन मांगे गए थे। तय समय में करीब 12 रूटों पर आवेदन आए थे। तमाम औपचारिकताओं के बाद 10 रूटों को निजी बसों के लिए अलॉट कर दिया गया। तीन रूटों पर निजी बस ऑपरेटरों से दोबारा आवेदन मांगे गए हैं, जिसमें से एक रूट पर आवेदन आया है। दो रूट पर अभी तक आवेदन नहीं हुए हैं। आगामी होने वाली आरटीए बैठक में एक रूट को निजी बस ऑपरेटर को दिया जाएगा। वहीं अन्य दो रूटों को देने की प्रक्रिया चलाई जाएगी।-एचआरटीसी की ओर से 13 रूटों की जानकारी दी गई थी। 10 रूटों को निजी बस ऑपरेटरों को अलॉट कर दिया गया है। बस ऑपरेटरों को निर्धारित समय तक बस चलाने के बारे में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। निर्धारित समय पर बस नहीं चलाने पर पेनल्टी लगाने का प्रावधान है। बचे तीन रूटों पर एक रूट पर आवेदन आया है। आगामी होने वाली बैठक में इसे भी अलॉट किया जाना प्रस्तावित है।-अंकुश शर्मा, आरटीओ हमीरपुर
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 09, 2025, 17:18 IST
Hamirpur (Himachal) News: एचआरटीसी हमीरपुर के 13 घाटे वाले रूट पर चलेंगी निजी बसें #HamirpurNews #HamirpurTodayNews #HamirpurUpdate #News #Breaking #SubahSamachar