Budaun News: निजी अस्पताल में दीये से लगी आग, मची अफरातफरी, फायर ब्रिगेड ने बुझाई
बदायूं के बिल्सी रोड स्थित अपोलो अस्पताल में मंगलवार की रात दीये से आग लग गई, जिससे अफरातफरी मच गई। अस्पताल में ऑक्सीजन सिलिंडर और एक एलपीजी सिलिंडर रखा था। स्टाफ ने आनन-फानन इन सिलिंडरों को अस्पताल से बाहर निकाला। इस बीच आग ने विकराल रूप ले लिया। सूचना मिलते ही थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड यूनिट मौके पर पहुंच गई। क्षेत्राधिकारी सुनील सिंह समेत आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। फायर ब्रिगेड यूनिट ने पानी की बौछार कर आग बुझाई। गनीमत रही कि मंगलवार को अस्पताल में कोई मरीज भर्ती नहीं था। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दीपावली के अवसर पर अस्पताल परिसर में दीपक जलाकर रखे गए थे। दीपक से किसी तरह आग लग गई। आग से काफी सामान जल गया है। हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई है। यह अस्पताल कोतवाली क्षेत्र के गांव कुआं डांडा निवासी लोकेश यादव का है। बिना पंजीकरण के अस्पताल संचालित हो रहा था। सीएमओ रामेश्वर मिश्रा ने बताया कि यह अस्पताल स्वास्थ्य विभाग में पंजीकृत नहीं है। इसकी जांच कराई जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 22, 2025, 10:33 IST
Budaun News: निजी अस्पताल में दीये से लगी आग, मची अफरातफरी, फायर ब्रिगेड ने बुझाई #CityStates #Budaun #UttarPradesh #HospitalFire #Fire #PrivateHospital #SubahSamachar