Muzaffarnagar News: डिग्री कॉलेज की जमीन पर बनी निजी संस्थाओं की होगी जांच
एसडी मार्केट प्रकरण- एडीएम प्रशासन की अध्यक्षता में चार सदस्य समिति का गठन- कॉलेज की शासन से अनुदानित जमीन पर बने है सात निजी संस्थानसंवाद न्यूज एजेंसीमुजफ्फरनगर। सनातन धर्म डिग्री कॉलेज की शासन से अनुदानित जमीन पर बनाए गए निजी शिक्षण संस्थानों की जांच होगी। डीएम ने एडीएम प्रशासन की अध्यक्षता में चार सदस्य टीम का गठन कर दिया है। समिति एक सप्ताह में अपनी रिपोर्ट डीएम को देगी। डीएम सीबी सिंह ने बताया कि शिकायत के बाद जांच समिति का गठन किया है। यह समिति एसडी डिग्री, एसडी इंटर की जमीनों पर बनी निजी संस्थाओं की जांच करेगी। इस समिति में एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर हो अध्यक्ष बनाया गया है। समिति में सिटी मजिस्ट्रेट अनूप कुमार, तहसीलदार अभिषेक शाही, डीआईओएस गजेंद्र कुमार को शामिल किया गया है। एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि जांच समिति ने अपना काम शुरू कर दिया है। समिति एक सप्ताह में अपनी जांच रिपोर्ट डीएम को सौंप देगी।लापरवाह अफसरों की होगी जांचमुजफ्फरनगर। पालिका की जमीन पर अवैध निर्माण में दोषी कौन अधिकारी या कर्मचारी है, इसकी भी जांच कराई जाएगी। डीएम ने इसके लिए तीन सदस्य जांच कमेटी का गठन किया है। इस पूरे मामले की जांच एडीएम वित्त अरविंद कुमार मिश्र की अध्यक्षता में गठित समिति करेगी। समिति में सदस्य ट्रेजरी ऑफिसर संतोष कुमार एवं एसडीएम बुढ़ाना अरुण कुमार को रखा गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 04, 2023, 23:43 IST
Muzaffarnagar News: डिग्री कॉलेज की जमीन पर बनी निजी संस्थाओं की होगी जांच #PrivateInstitutionsBuiltOnDegreeCollegeLandWillBeInvestigated #SubahSamachar