Lucknow : बिना लैब और फैकल्टी के ले ली मान्यता, अब प्रदेश के 30 नर्सिंग कॉलेजों की होगी जांच
बिना लैब और फैकल्टी की संख्या में खेल कर मान्यता लेने वाले प्रदेश के 30 निजी नर्सिंग कॉलेजों के खिलाफ जांच शुरू हो गई है। मान्यता लेते वक्त इन कॉलेजों ने सभी मानक पूरे दिखाए थे पर हकीकत एकदम अलग है। बस्ती के ऐसे ही एक कॉलेज की मान्यता निरस्त कर दी गई है। मार्च 2022 में करीब 140 निजी कॉलेजों को बीएससी नर्सिंग, पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग सहित अन्य कोर्स की मान्यता दी गई। मान्यता लेते वक्त इनमें अस्पताल, अध्यापक, स्टॉफ, भवन, लैब, हॉस्टल सहित सभी संसाधनों की जांच की गई। स्थलीय सत्यापन के दौरान कॉलेज संचालकों ने आसपास बन रहे अस्पताल को अपने से संबद्ध बताया। जुगाड़ से स्टॉफ की व्यवस्था कर ली। कुछ ने हलफनामा देकर बताया कि सत्र शुरू होने से पहले सभी व्यवस्था मुकम्मल कर ली जाएगी। लेकिन मान्यता के बाद इस पर ध्यान नहीं दिया। इस बीच शासन ने पूरे मामले की नए सिरे से जांच शुरू करा दी। निर्माणाधीन भवन पर मान्यता मान्यता रद्द किए गए स्वामी विवेकानंद इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, बस्ती का अस्पताल संस्थान से चार किलोमीटर दूर पाया गया। संस्थान का भवन निर्माणाधीन है। नर्सिंग के लिए अलग कोई व्यवस्था नहीं है। हॉस्टल व एकेडमिक ब्लॉक भी नहीं है। डी फार्मा ब्लॉक व हॉस्टल के लिए सिर्फ तीन कमरे हैं। कॉलेज को बीएससी नर्सिंग ही नहीं बल्कि एएनएम, जीएनएम के लिए भी योग्य नहीं माना गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 15, 2023, 01:55 IST
Lucknow : बिना लैब और फैकल्टी के ले ली मान्यता, अब प्रदेश के 30 नर्सिंग कॉलेजों की होगी जांच #CityStates #Lucknow #PrivateNursingCollegesInUp #SubahSamachar