Schools Bomb Threat: नोएडा और दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस ने चलाया सघन चेकिंग अभियान
दिल्ली में एक बार फिर स्कूलों को बम से उड़ने की धमकी मिली है। शुक्रवार तड़के 5.02 बजे द्वारका सेक्टर तीन स्थित डीपीएस स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस के साथ साथ बम निरोधक दस्ता और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। चप्पे-चप्पे की तलाशी के दौरान वहां से कोई विस्फोटक नहीं मिला। उधर,नोएडा के सेक्टर-126 स्थित लोटस वैली स्कूलको एक धमकी भरा ईमेल मिला है। इसमें स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है।बाद में सूचना को फर्जी करार दिया गया। इससे पहले भी समय-समय पर अलग-अलग स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकियां मिलती रही हैं। लेकिन जांच पड़ताल में पुलिस को कुछ भी संदिग्ध नहीं मिलता।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 20, 2024, 08:07 IST
Schools Bomb Threat: नोएडा और दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस ने चलाया सघन चेकिंग अभियान #CityStates #Education #Delhi #DelhiNcr #Noida #DelhiPolice #BombThreats #SubahSamachar