यह सिर्फ शो नहीं एक विरासत है , प्रियंका चाहर ने बताया एकता कपूर ने कैसे दिया था नागिन 7 का ऑफर
टीवी इंडस्ट्री की लोकप्रिय अभिनेत्री प्रियंका चाहर चौधरी इस समय अपने करियर के एक अहम मोड़ पर हैं। बिग बॉस के बाद उन्होंने दर्शकों के बीच एक अलग पहचान बनाई है। अब वह एकता कपूर के सुपरहिट शो नागिन 7 में प्रमुख भूमिका निभाने जा रही हैं। यह शो टीवी के सबसे चर्चित और सफल फ्रेंचाइजी में से एक माना जाता है। हाल ही में अमर उजाला से खास बातचीत में प्रियंका ने अपने इस सफर को लेकर खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि यह मौका उनके लिए कितना खास है और इससे जुड़ी जिम्मेदारियों को वह किस तरह देखती हैं। एकता कपूर ने कान में कही थी नागिन बनने की बात प्रियंका बताती हैं कि नागिन बनने का पहला संकेत उन्हें बिग बॉस के घर में ही मिल गया था और वह पल आज भी उनके जहन में ताजा है। वह कहती हैं, मेरा पहला रिएक्शन शायद लोगों ने बिग बॉस में अपनी आंखों से देखा होगा। जब एकता मैम ने मेरे कान में आकर बहुत ही चुपके से कहा कि तुम नागिन के लिए चुनी जा चुकी हो और तुम मेरी अगली नागिन बनने वाली हो, उस वक्त मैं अंदर से खुशी से कांप रही थी। लेकिन उस खुशी को जाहिर नहीं कर सकती थी, क्योंकि वह एक राज था। बिग बॉस के बाद समझ आई इस मौके की असली अहमियत शो से बाहर आने के बाद इस ऑफर की अहमियत और भी गहराई से समझ में आई। एक्ट्रेस आगे कहती हैं, बिग बॉस से बाहर आने के बाद जब इस बारे में बात आगे बढ़ी, तब मुझे पूरी तरह एहसास हुआ कि यह कितना बड़ा मौका है। सच कहूं तो मुझे अंदर ही अंदर लग रहा था कि यह एक वादा है, जो कभी न कभी पूरा होगा। लेकिन जब ऑफिशियल कॉल आया और वह कॉल काफी देर से आया, तब जाकर मुझे लगा कि अब यह सपना सच में हकीकत बनने जा रहा है। हालांकि इसका इंतजार काफी लंबा था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 27, 2025, 17:47 IST
यह सिर्फ शो नहीं एक विरासत है , प्रियंका चाहर ने बताया एकता कपूर ने कैसे दिया था नागिन 7 का ऑफर #Television #National #PriyankaChahar #Naagin #Naagin7 #Naagin7Premiere #Naagin7Telecast #Naagin7TelecastDate #Naagin7ReleaseDate #SalmanKhanBirthday #SubahSamachar
