बेटी मालती मैरी के हाथों बने स्केच को देख भावुक हुईं प्रियंका चोपड़ा, फैंस के साथ साझा की तस्वीर
दुनियाभर में अपनी पहचान बना चुकीं प्रियंका चोपड़ा जोनस ना सिर्फ प्रोफेशनल लाइफ में बल्कि पर्सनल लाइफ में काफी सुर्खियां बटोरती हैं। प्रियंका ना सिर्फ एक ग्लोबल स्टार हैं, बल्कि एक प्यारी सी बेटी मालती की मां भी हैं। वो अक्सर बेटी मालती के साथ बिताए हुए पलों को सोशल मीडिया पर साझा करती रहती हैं। अब ऐसा ही एक और मोमेंट देखने को मिला है जब प्रियंका ने मालती द्वारा बनाया हुआ एक स्केच फैंस के साथ साझा किया। साथ ही प्रियंका ने बताया कि वो स्केच को देखकर काफी भावुक हो गईं। मालती ने मां प्रियंका के लिए बनाया स्केच प्रियंका ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर यह स्केच शेयर किया। तस्वीर में मालती अपने नन्हे हाथों से बना एक स्केच पकड़े नजर आ रही है, जिसमें एक महिला अपने बच्चे को बाहों में थामे दिख रही है। इस स्केच के साथ कैप्शन में प्रियंका ने लिखा- मां ने तुम्हे पकड़ा हुआ है। इसी के साथ ही देसी गर्ल ने इमोशनल इमोजी भी बनाया। परिवार के साथ बिताए खूबसूरत पल प्रियंका और निक जोनस हमेशा अपनी बेटी को अमेरिकी और भारतीय दोनों संस्कृतियों का अनुभव कराते रहते हैं। कुछ समय पहले शूटिंग के दौरान भी मालती प्रियंका के साथ सेट पर गई थीं। वहां मालती की मुलाकात सुपरस्टार महेश बाबू की बेटी सितारा से हुई। प्रियंका ने बताया कि दोनों ने साथ में खूब समय बिताया और मालती ने राजामौली के फार्म में एक बछड़े से भी मुलाकात की। यह अनुभव मालती की सबसे पसंदीदा यादों में से एक रहा। यह खबर भी पढ़ें:Box Office Collection:वीक डे पर भी कम नहीं हुआ 'धुरंधर' का भौकाल, जानें 'तेरे इश्क में' की भी कमाई फिल्मों में वापसी को तैयार प्रियंका पेशेवर मोर्चे पर प्रियंका चोपड़ा लंबे समय बाद भारतीय सिनेमा में दमदार वापसी करने जा रही हैं। वो एस एस राजामौली की बड़े बजट की फिल्म वाराणसी में नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके साथ महेश बाबू और पृथ्वीराज सुकुमारन भी मुख्य भूमिकाओं में होंगे। शुरुआती रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म 2027 की शुरुआत में रिलीज हो सकती है, हालांकि आधिकारिक ऐलान अभी बाकी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 09, 2025, 05:44 IST
बेटी मालती मैरी के हाथों बने स्केच को देख भावुक हुईं प्रियंका चोपड़ा, फैंस के साथ साझा की तस्वीर #Bollywood #Hollywood #Entertainment #National #PriyankaChopra #MaltiMarie #NickJonas #PriyankaEmotional #MaltiSketch #PriyankaDaughterSketch #BollywoodNews #SubahSamachar
